स्ट्रेट स्मूद बाल हर लड़की को अच्छे लगते हैं। इस तरह के बाल पाने के लिए वह बालों पर तरह-तरह के ट्रीटमेंट्स लेती हैं। बालों के लिए स्मूदनिंग और रिबॉन्डिंग जैसे ट्रीटमेंट महिलाएं खूब करवाती हैं। लेकिन कुछ समय के बाद ये खराब होने लगते हैं, ऐसा बालों की केयर ना करने की वजह से होता है। तो आइए जानते हैं कैसे आप अपने बालों की केयर कर सकती हैं।
रिबॉन्डिंग या स्मूदनिंग के बाद कैसे रखें बालों का ख्याल
धूप से करें बचाव
हेयर ट्रीटमेंट के बाद बालों को खराब होने से बचाने के लिए आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा। जैसे आपको तेज धूप में बालों को कवर करना चाहिए। जब भी धूप में जाएं तो दुपट्टे से बालों को कवर करें। इसके अलावा बालों पर आप सीरम लगा सकते हैं। ये भी बालों को खराब होने से बचाता है।
गर्म पानी से बचें
रिबॉन्डिंग के बाद बालों को गर्म पानी से ना धोएं, इससे बाल पूरी तरह खराब हो जाते हैं। आप बालों पर गुनगुने पानी के इस्तेमाल से भी बचें। बालों को खराब होने से बचाने के लिए सबसे बेस्ट है की आप नॉर्मल पानी से ही बालों को धोएं।
हेयर मास्क लगाएं
बालों की केयर के लिए समय-समय पर शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल जरूरी है। लेकिन इसके आलावा हेयर मास्क भी लगाएं। ये बालों को डैमेज होने से बचाता है।
बालों को खुला रखें
रिबॉन्डिंग और स्मूदनिंग के बाद बालों को खुला रखना सबसे अच्छा है। ट्रीटमेंट के तुरंत बाद बालों को खुला रखना सबसे बेहतर है।