कम दाम में 5G फोन खरीदना चाहते हैं, तो आज आपके पास आखिरी मौका है। अमेजन की 5G रिवोल्यूशन सेल आज खत्म होने वाली है। इस सेल में वनप्लस का किफायती 5G फोन OnePlus Nord CE 2 Lite 5G MRP से बेहद सस्ते दाम में मिल रहा है। 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 19,999 रुपये है। सेल में यह डिस्काउंट के बाद 18,999 रुपये का मिल रहा है। ICICI बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर यह फोन 18,999 रुपये में आपका हो जाएगा।
कंपनी इस फोन पर 16,850 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। एक्सचेंज और बैंक ऑफर के साथ फोन की कीमत को 17,850 रुपये तक कम किया जा सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगा। आप चाहें तो इस फोन को 908 रुपये की शुरुआती EMI पर भी ऑर्डर कर सकते हैं।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 6.59 इंच का डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 2412×1080 पिक्सल रेजॉलूशन और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन में आपको 6जीबी LPDDR4x रैम और 128जीबी का UFS 2.2 स्टोरेज मिलेगा। वनप्लस का यह 5G हैंडसेट स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है।
वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। अड्रीनो 619 जीपीयू के साथ आने वाले इस फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है। यह बैटरी 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की जहां तक बात है, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Oxygen OS पर काम करता है।