आज दिनाँक 27.06.2023 को छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ कार्यालय में आकर के लगभग 35 मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की सदस्यता ग्रहण की है.
इस अवसर पर प्रांत अध्यक्ष आलोक मिश्रा ने सभी कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए उनका स्वागत किया और उन्हें छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की आगामी 4 जुलाई से होने वाले अनिश्चित आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए कहा l
सभी कर्मचारी सेक्टर रामनगर रायपुर क्षेत्र के कर्मचारी हैं कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें स्वास्थ्य कर्मचारी संघ पर काफी विश्वास है और उन्हें विश्वास है कि स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ही ऐसा संघ है जो उनकी मांगों को पूर्ण करा सकता है l इसीलिए उनके द्वारा इस संघ में सदस्यता ग्रहण की जा रही है l इस अवसर पर संभागीय अध्यक्ष सुमित दुबे के द्वारा संभागीय संभागीय संयुक्त संचालक कार्यालय में कार्यरत सुश्री ओमेश्वरी गिलहरे को संभागीय सचिव पद पर नियुक्ति दी गई, साथ ही श्री इमरान मिर्जा को रायपुर संभाग का संभागीय उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता नियुक्त किया गया l इस अवसर पर महामंत्री अश्वनी गुर्देकर द्वारा सभी सम्मिलित सदस्यों का सम्मान किया गया एवं नवनियुक्त पदाधिकारियों को प्रांत अध्यक्ष के माध्यम से नियुक्ति पत्र सौंपकर उनका सम्मान किया गया.