रायपुर। नयापारा सुन्नी हनफी मस्जिद मे मुतवल्ली के लिए आज नामांकन फार्म दिया गया। दो प्रत्याशियों ने मुतवल्ली पद के लिए फार्म लिया। एक अहमद खान और दूसरे शकील मिर्ज़ा हैं। जिन्होंने नामांकन फार्म खरीदा। छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के चेयरमेन सेवानिवृत्त न्यायाधीश जनाब मिनहाजुद्दीन साहब के निर्देशानुसार सभी मस्जिदों में जहां मुतवल्ली चुनाव होना है वहां पर प्रजातांत्रिक तरीके से ही चुनाव होगी। पहले लोग हाथ उठाकर अपने लोगों को चुन लेते थे अब ऐसा नही होगा। सभी लोगों को मौका मिलेगा। चुनाव पूरे तरीके से पारदर्शी होगा। इसके लिए वक्फ बोर्ड द्वारा चुनाव संचालन समिति भी बनाया गया है।
चुनाव संचालन समिति के संयोजक सहायक ट्रांसपोर्ट कमिश्नर शोएब अहमद खान के साथ छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के सदस्य जनाब सैय्यद रियाज़ अहमद खान भी लगातार तीनों मस्जिदों के चुनाव कार्यालय में पहुंचकर जायजा भी ले रहे हैं।
संयोजक चुनाव समिती में सहायक ट्रांसपोर्ट कमिश्नर शोएब अहमद खान के आलावा उप पुलिस अधीक्षक रेल्वे सैय्यद नसीम अख्तर और उप पुलिस अधीक्षक एसीबी फरहान कुरैशी भी शामिल हैं।
संयोजक जनाब शोएब खान ने बताया कि बोर्ड के गाईड लाईन के मुताबिक हज़रत फतेह शाह मस्जिद में 9 जुलाई और मौदहापारा मस्जिद में 16 जुलाई को और नयापारा मस्जिद में 23 जुलाई को मुतवल्ली चुनाव होना है।
गौरतलब है कि शहर की कई मस्जिदों में शोएब अहमद खान की टीम ने सफलता पूर्वक मुतवल्ली चुनाव बिना किसी विवाद के करा चुके हैं। कुशल प्रशासक किसी संस्था के लिए आवश्यक और महत्वपूर्ण होता है। उनके अधीनस्थ अधिकारियों कर्मचारियों ने अपने उत्तरदायित्व को बखूबी निभाया है। कितना भी जटिल कार्य हो शोएब अहमद खान ने वक्फ बोर्ड की गरिमा और सम्मान को ध्यान में रखते हुए गंभीरता पूर्वक निभाया है। उन्होंने ईमानदारी पूर्वक मुतवल्ली चुनाव का कार्य संपन्न कराया है।