स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल और स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी मीडियम स्कूल कोरर का सुभारंभ और विकास खंड स्तरीय प्रवेश उत्सव कार्यक्रम मुख्यतिथि विधायक श्री मति सावित्री मंडावी जी जिला पंचायत अध्यक्ष मा.हेमंत धुरु जी बस्तर विकास प्राधिकरण सदस्य मा.बिरेश ठाकुर जी जनपद अध्यक्ष कु बृजबती मरकाम जी सरपंच सौरभ ठाकुर जी शाला विकास प्रबंध अध्यक्ष अकरम कुरैशी जी जिला सयुक्त महामंत्री गणेश सोनी जी जनपद सदस्य निर्मला कावड़े जी सयुक्त सचिव राघवेंद्र राजपूतसरपंच प्रतिभा सलाम सरपंच बीरबल कांगे लैंप्स अध्यक्ष श्री मति पदमा ठाकुर मंडी उपाध्यक्ष सुन्हेर गजेंद्र जी डा.वेदप्रकाश देवांगन जी उपसरपंच हेमराज राठौर जी जिला जुनाऊ गावड़े जी दरियाब कोरेटी जी के गरिमामई उपस्थिति में संपन्न हुआ
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि सावित्री मंडावी जी ने कहा की बच्चे देश के भविष्य है उनके भविष्य को गढ़ने का काम हमारे प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने जगह जगह आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलकर कर रहे है
इस अवसर पर कार्यक्रम को मा.हेमंत धुरु मा. बिरेश ठाकुर बृजबति मरकाम अकरम कुरैशी सौरभ ठाकुर ने भी संबोधित करते हुए कहा की स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल शिक्षा के छेत्र में मिल का पत्थर साबित होगा अब गरीब के बच्चे भी अच्छी शिक्षा हासिल कर पाएंगे
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी सदाशिव कोमरे शेख आसिफ डा.नवीन पांडे श्री अनुपम जोफर मुकेश जैन पुखराज कोसमा पूनमचंद जैन श्री भरत श्रीवास्तव श्री मति कनचनलता ठाकुर हुमा पिस्दा मोनिसा मराई श्री मति मानकर दुष्यंत सोनकर श्री राजेश शुक्ला पत्रकार राजू दुबे सुम्मत सिन्हा राजेंद्र नेताम शिवेंद्र सिन्हा देवांगन मैडम कोमरा सर आदि उपस्थित थे
कार्यक्रम का संचालन टी. एस.ठाकुर आभार प्रदर्शन प्राचार्य शिवराज टांडीया ने किया
साथ ही स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में हेमराज राठौर द्वारा 2000 रुपए और सुन्हेर गजेंद्र जी 1000और नंदलाल ललवानी के द्वारा 2500का मेट सहयोग प्रदान किया गया जिसे अकरम कुरैशी ने धन्यवाद दिया ग्राम पंचायत सरपंच सौरभ ठाकुर द्वारा भोजन व्यवस्था किया गया शाला विकास समिति अध्यक्ष अकरम कुरैशी ने धन्यवाद ज्ञापित किया