महाराष्ट्र में कल हुए राजनीतिक भूचाल के बाद दादर में सेना भवन के सामने एक होर्डिंग के जरिए राज और उद्धव ठाकरे से एक फिर से एक होने की अपील की गई है. सेना भवन के सामने लगे होर्डिंग में लिखा है महाराष्ट्र की राजनीति कीचड़ चुकी है. उद्धव और राज साहब अब तो एक साथ आ जाइए. क्योंकि पूरा महाराष्ट्र आपका इंतजार कर रहा है. होर्डिंग लगाने वाले ने खुद की तस्वीर भी छापी है और खुद को महाराष्ट्र सैनिक बताया है.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में रविवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली, जबकि पार्टी के आठ अन्य नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली थी. महाराष्ट्र की सियासत में अचानक से कल घटे इस नाटकीय घटनाक्रम ने हर किसी को हैरत में डाल दिया. हालांकि एनसीपी में टूट पर दिग्गज नेता शरद पवार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनके परिवार में कोई मतभेद नहीं है.