भोपाल। 10वीं और 12वीं की परीक्षा फीस बढ़ाने के बाद मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (Board of Secondary Education) ने एक और झटका दिया है। चुनावी साल में माशिमं ने सभी मदों में फीस बढ़ाई है। अब 65 फ़ीसदी से ज्यादा तक भुगतान करना होगा। एमपीबीएसई के इस फैसले से 18 लाख से ज्यादा स्डूडेंट्स प्रभावित होंगे। प्राइवेट स्कूलों के नवीनीकरण और संबद्धता के लिए भी ज्यादा फीस देनी होगी। मंडल ने फीस स्ट्रक्चर जारी कर दिया है।
इससे पहले माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10 वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा फीस बढ़ाई थी। मंडल ने सीधे 33 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। पिछले साल तक जहां एग्जाम फीस 900 रुपए लगती थी, अब स्टूडेंट्स को फीस के नाम पर 1200 रुपए देने होंगे। यानी इस सत्र में स्टूडेंट्स को 300 रुपए ज्यादा देने पड़ेंगे।