रायपुर। 7 जुलाई याने शुक्रवार को देश के पंत प्रधान नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ उत्तर प्रदेश और अगले दिन 8 जुलाई को तेलंगाना और राजस्थान के दौरे पर रहेंगे इन चारों राज्यों में करीबन 50,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उदघाटन या शिलान्यास करेंगे। उनके चार राज्यों के दौरे की अधिकृत जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय ने बुधवार को दी गई। इनमें से उत्तर प्रदेश को छोड़कर शेष तीन राज्यों में इस वर्ष के अंत में चुनाव होने हैं।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को सुबह करीब 10:45 बजे रायपुर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे। रायपुर में प्रधानमंत्री लगभग 6,400 करोड़ रुपये की पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, जिसमें जबलपुर-जगदलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के 33 किलोमीटर लंबे रायपुर-कोडेबोड खंड को चार लेन का बनाना, एनएच-130 के 53 किलोमीटर लंबे चार लेन वाले बिलासपुर-पथरापाली खंड को चार लेन बनाना और छत्तीसगढ़ खंड के लिए तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं और छह लेन वाला ग्रीनफील्ड रायपुर-विशाखापत्तनम कॉरिडोर शामिल है।
प्रधानमंत्री 750 करोड़ रुपये की लागत से पूरी हुई 103 किलोमीटर लंबी रायपुर-खरियार रोड रेल लाइन के दोहरीकरण, केवटी-अंतागढ़ को जोडऩे वाली 17 किलोमीटर लंबी नई रेलवे लाइन और एक परियोजना को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। कोरबा में 60,000 मीट्रिक टन प्रति वर्ष की क्षमता वाला इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन का बॉटलिंग प्लांट 130 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया गया है।
पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत के तहत लाभार्थियों को 75 लाख कार्डों के वितरण की भी शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 7 जुलाई को दोपहर करीब 2:30 बजे उत्तर प्रदेश के गोरखपुर पहुंचेंगे और गीता प्रेस के शताब्दी समारोह के समापन समारोह में भाग लेंगे। वह गोरखपुर से वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे।