सुपरस्टार पवन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। खबर है कि वह अपनी तीसरी पत्नी एन्ना लेजनेवा तो तलाक दे रहे हैं और ये खबरें जल्द ही पब्लिक कर दी जाएंगी। साउथ के सुपरस्टार एक्टर पवन कल्याण की तीसरी पत्नी एन्ना लेजनेवा पिछले काफी वक्त से बच्चों को लेकर विदेश में रह रही हैं और इसी बीच अब दोनों के अलग होने की खबरें वायरल होने लगी हैं।
फैमिली फंक्शन्स में मिसिंग रही हैं एन्ना लेझनेवा
गौरतलब है कि एन्ना पिछले कई फैमिली फंक्शन्स में पवन कल्याण के साथ नजर नहीं आई हैं। एन्ना राम चरण और उपासना की बेटी की सेरेमनी में भी पवन के साथ दिखाई नहीं पड़ी थीं। हालांकि इन खबरों के वारयल होने के बाद से लेकर अभी तक इस मामले में सुपरस्टार का कोई रिएक्शन नहीं आया है। बता दें कि पवन कल्याण की पहली शादी साल 1997 में नंदिनी के साथ हुई थी।
पवन कल्याण की निजी जिंदगी के उतार चढ़ाव
इसके बाद 2008 में दोनों अलग हो गए और फिर 2009 में पवन ने रेनू देसाई के साथ शादी रचाई। यह शादी भी ज्यादा लंबी नहीं टिकी और 2012 में दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए। फिर साल 2013 में पवन रूस की खूबसूरत मॉडल एन्ना के साथ शादी के बंधन में बंध गए। अब सोशल मीडिया पर इस शादी के टूटने की खबरें भी जमकर वायरल हो रही हैं। फैंस को इस मामले में पवन कल्याण के रिएक्शन का इंतजार है।