छत्तीसगढ़ व्यापमं से शिक्षक भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी होने के साथ ही अब स्कूल शिक्षा विभाग ने बस्तर एवं सरगुजा संभाग में सहायक शिक्षक, शिक्षक एवं व्याख्याता के 12489 पदों पर नियुक्ति करने ऑनलाइन काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मेरिट लिस्ट के आधार पर प्राथमिकता के अनुसार उम्मीदवारों को स्कूलों का आवंटन किया जाएगा। ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू होने की सूचना स्कूल शिक्षा विभाग की वेबसाइट https://eduportal.cg.nic.in पर दी जाएगी। व्यापमं की मेरिट सूची भी इसी वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।
विभाग के अफसरों से मिली जानकारी के अनुसार चिप्स की ओर से संबंधित उम्मीदवारों को उनके मोबाइल नंबर पर काउंसिलिंग की सूचना भेजी जाएगी। काउंसिलिंग के पहले सभी अभ्यर्थियों को व्यापमं पोर्टल पर बनाए गए अपने प्रोफाइल का आधार वेरिफिकेशन कराना अनिवार्य होगा। इस पोर्टल पर बनाए गए अपनी आईडी, पासवर्ड से लोक शिक्षण संचालनालय के ऑनलाइन काउंसलिंग पोर्टल पर लॉगिन कर सकेंगे। लॉगिन करने पर स्क्रीन पर डैश बोर्ड दिखेगा। इसमें सभी जानकारी होगी। सबसे पहले व्याख्याता पद की काउंसलिंग होगी। केवल प्रारंभिक रूप से चयनित अभ्यर्थी ही इसमें भाग ले पाएंगे।
पोर्टल पर साइन इन करने पर दस्तावेज सत्यापन का राउंड, प्रीफेंस फिलिंग विडों, प्रीफेंस स्टेटस, एक्शन का विकल्प दिखाई देगा। एक्शन में जाकर उम्मीदवार अपनी पसंद की स्कूलों का चयन कर सकेंगे। उम्मीदवारों द्वारा कुछ स्कूलों का चयन नहीं किया जाता है तो बाकी रह गए स्कूलों को सॉफ्टवेयर द्वारा पोर्टल में दर्शित सूची के अनुसार क्रमशः स्वतः क्रम में आवंटित कर दिया जाएगा। काउंसिलिंग के आखिरी दिन पोर्टल ऑटोमेटिक लॉक हो जाएगा। इसलिए कोई अभ्यर्थी स्कूल शिक्षा विभाग के पोर्टल पर लॉगिन नहीं करता है और चयन के लिए स्कूलों को प्राथमिकता क्रम प्रदान नहीं करता है, तो ऐसी स्थिति में सॉफ्टवेयर द्वारा उसे स्वतः रेंडमली स्कूल आवंटित कर दिया जाएगा।