IMDb Rating of 72 Hoorain & Neeyat: बीते दिन सिनेमाघरों में दो फिल्मों ने दस्तक दी है। एक ओर जहां विद्या बालन सहित मल्टी स्टारर फिल्म नीयत रिलीज हुई तो दूसरी ओर बीते लंबे वक्त से चर्चा में रही फिल्म 72 हूरें ने दस्तक दी। अर्ली अस्टीमेट रिपोर्ट के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर नीयत ने जीत हासिल की है, लेकिन आईएमडीबी रेटिंग में कौन आगे है? क्या नीयत ने ही बाजी मारी या फिर 72 हूरें आगे निकल गई, जानें इस रिपोर्ट में…
72 हूरें को आईएमडीबी पर यूजर्स ने 9.1 रेटिंग दी है और ये रेटिंग 3 हजार वोट्स के आधार पर एवरेज निकली है। 54.5% यूजर्स ने फिल्म को 10 रेटिंग, 23.5% यूजर्स ने 9 रेटिंग, 18.7% यूजर्स ने 8 रेटिंग और 2.9% यूजर्स ने फिल्म को 1 रेटिंग दी है। ऐसे में फिल्म की एवरेज आईएमडीबी रेटिंग 9.1 बनती है। वहीं बता दें कि अर्ली रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 35 लाख का कलेक्शन किया है।
विद्या बालन, राम कपूर, राहुल बोस, दीपानिता शर्मा, शशांक अरोड़, शहाना गोस्वामी, नीरज काबी और अमृता पुरी स्टारर नीयत का पहले दिन का कलेक्शन करीब 1 करोड़ रुपये है। वैसे सिर्फ कमाई ही नहीं बल्कि आईएमडीबी रेटिंग में भी नीयत ने 72 हूरें को मात दी है। नीयत की आईएमडीबी रेटिंग 9.3 है, जो 2 हजार वोट्स के बाद एवरेज तय हुई है।