कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश कार्यालय में कैट सी.जी. एवं युवा टीम के पदाधिकारियों की आवश्यक मिटिंग हुई हैं। मिटिंग की अध्यक्षयता कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी जी ने की। मिटिंग में कैट सी.जी. चैप्टर एवं युवा टीम के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोशी ने बताया कि रायपुर सहित प्रदेश के सभी जिला इकाईयों में प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत लोन मेला आयोजन किया जाना है। इसके लिए सभी जिला इकाईयों के अध्यक्ष को पत्र जारी किया जा चुका है। सभी जिला इकाईयों ने इसके लिए अपनी सहमति प्रदान की है।
श्री पारवानी एवं श्री दोशी ने आगे कहा कि कैट आगामी दिनों फूड एण्ड सेफ्टी पर एक कार्यशाला आयोजन करेगी। कार्यशाला में खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा लांईसेंस, पंजीयन और विश्लेषण/परीक्षण आदि की जानकारी दी जायेगी। आगामी दिनों में बिलासपुर में कार्यकारिणी की बैठक एवं व्यापारी सम्मेलन की जायेगी। जिसमें कैट से पूरे प्रदेश के पदाधिकारी एवं व्यापारी उपस्थित रहेगें। तथा कैट सी.जी. चैप्टर अपने आगामी कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री के मुख्य आतिथ्य मे कार्यक्रम आयोजित करेगी।
मिटिंग में कैट सी.जी. चैप्टर एवं युवा टीम के पदाधिकारी उपस्थित रहे :- अमर पारवानी, जितेन्द्र दोशी, विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वासु माखीजा, सुरिन्द्रर सिंह, भरत जैन, अवनीत सिंह, अमर धिंगानी, राकेश ओचवानी, प्रीतपाल सिंह बग्गा, नरेश पाटनी, जयराम कुकरेजा महेन्द्र कुमार बागरोडिया, विक्रांत राठौर, परविन्दर सिंह एवं भरत भूषण गुप्ता आदि ।