प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को रायपुर में हुई विजय संकल्प रैली से चुनावी शंखनाद करते हुए छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर तीखे हमले किए हैं। उन्होंने कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर तंज कसा और प्रदेश की कांग्रेस सरकार को बदलने का आह्वान किया। पीएम मोदी ने कहा- करप्शन के बिना कांग्रेस सांस भी नहीं ले सकती है। कांग्रेस पार्टी करप्शन और कमीशनखोरी की गारंटी है।
उन्होंने चेतावनी दी कि देश के हर भ्रष्टाचारी को एक बात कान खोलकर सुन लेनी चाहिए। अगर वो भ्रष्टाचार की गारंटी है, तो मोदी भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की गारंटी है। जिसने गलत किया है, बचेगा नहीं। पीएम मोदी ने रायपुर में सुबह करीब साढ़े 11 बजे विलंब से शुरू हुई आमसभा में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को शराब और कोल मामले में आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि कमीशनखोरी का पैसा कांग्रेस पार्टी के खाते में गया है। आज कांग्रेस छत्तीसगढ़ में करप्शन और कुशासन का मॉडल बन चुकी है। प्रदेश के हर कोने से एक ही आवाज सुनाई दे रही है- “बदलबो- बदलबो, ए दारी कांग्रेस सरकार ला बदलबो’। उन्होंने छत्तीसगढ़ को कांग्रेस का एटीएम बताया और कहा कि वे जितनी चाल चलें, भाजपा छत्तीसगढ़ के लोगों को आगे ले जाने के संकल्प से पीछे नहीं हटेगी।
दागदार दामन वाले साथ आ रहे हैं
पीएम ने अपने संबोधन में विपक्ष की एकजुटता को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि जिनके दामन दागदार हैं. आज वे साथ आने की कोशिश कर रहे हैं। जो कभी एक दूसरे को पानी पीकर कोसते थे, आज साथ आने के मौके खोजने लगे हैं। उनको लगता है कि ऐसा करके वे मोदी को डरा पाएंगे। लेकिन उन्हें पता नहीं कि जो डर जाए, वो मोदी नहीं हो सकता। पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग मेरे पीछे पड़ेंगे, मेरी कब्र खोदने की धमकी दे देंगे। मेरे खिलाफ साजिशें भी रचेंगे।
जहां प्राकृतिक संपदा वहीं उद्योग लगाए जाएं
पीएम मोदी ने कहा कि भारत सरकार का कमिटमेंट है कि जहां प्राकृतिक संपदा है वहीं पर नए अवसर शुरू किए जाएं और वहीं उद्योग लगाए जाएं। भारत सरकार के नौ साल के प्रयासों से छत्तीसगढ़ में औद्योगीकरण को नई ऊर्जा मिली है। माइन्स और मिनरल एक्ट बदले जाने के बाद छत्तीसगढ़ को रॉयल्टी के रूप में अधिक पैसा मिलने लगा है। 2014 से पहले के 4 साल में छत्तीसगढ़ को 13 सौ करोड़ रुपए रॉयल्टी मिले थे। जबकि 2015-16 से 2020-21 के बीच लगभग 2800 करोड़ रुपए मिले हैं।
आयुष्मान कार्ड से पूरे देश में कहीं भी इलाज
मोदी ने कहा कि प्रदेश के 75 लाख लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड दिए जाने की शुरुआत हुई है। इससे उन्हें पांच लाख रुपए तक मुफ्त इलाज मिलेगा। वे छत्तीसगढ़ के डेढ़ हजार से ज्यादा अस्पतालों में इलाज करा सकते हैं साथ ही देश के किसी भी राज्य में जाकर इलाज करवा सकते हैं।
रेहड़ी-पटरी और ठेले वाले भारत सरकार के साथी
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में पहले कभी किसी सरकार ने रेहड़ी-पटरी वालों की, ठेले वालों की सुध नहीं ली। लेकिन आज हर रेहड़ी-पटरी और ठेले वाले को भारत सरकार अपना साथी समझती है। इसलिए हमने उनके लिए पीएम स्वनिधि योजना बनाई। बिना गारंटी के उन्हें ऋण दिया। छत्तीसगढ़ में इससे 60 हज़ार से ज्यादा लाभार्थी हैं।
कार्यक्रम में ये सब रहे मौजूद
राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन, केन्द्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, केन्द्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह, सांसद सुनील सोनी, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिहं, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, भाजपा अध्यक्ष अरुण साव और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल
सड़क-रेलवे के 7 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट का लोकार्पण-शिलान्यास
रायपुर-विशाखापत्तनम कॉरिडोर की तीन एनएच परियोजनाओं की आधारशिला
जबलपुर-जगदलपुर कॉरिडोर में 988 करोड़ की 33 किमी फोर लेन का शिलान्यास
कोरबा में 1700 सिलेंडर की क्षमता वाले एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का किया लोकार्पण
प्रधानमंत्री आयुष्मान के लाभार्थियों को 75 लाख कार्डों के वितरण की शुरुआत
काॅरीडोर से विकास- गडकरी
केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि रायपुर-विशाखापटनम कॉरिडोर भी छत्तीसगढ़ के आकांक्षी जिलों से गुजरेगा। इसके निर्माण से प्रदेश की खनिज संपदा का वैल्यू एडिशन कर एक्सपोर्ट-इंपोर्ट किया जा सकेगा। इससे उद्योग आएंगे और रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।
पैसे मांगते रहेंगे- भूपेश
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लिए हम प्रधानमंत्री से लगातार मांग करते रहे हैं। मंत्री नितिन गडकरी से हम जितना मांगते हैं, उससे ज्यादा मिलता है। सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हम विकास की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। इसलिए केंद्र से ज्यादा से ज्यादा राशि की अपेक्षा है।
छत्तीसगढ़ के बारे में बोले पीएम- कांग्रेस सरकार गरीबों की सबसे बड़ी दुश्मन
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार गरीबों की सबसे बड़ी दुश्मन है। मोदी गरीब का बेटा है, इसलिए दुख- दर्द समझता है। उन्होंने कहा कि गांवों को सड़क से जोड़ने पर गरीब का कितना भला होगा, यह जानते हैं। इकानॉमिक कॉरीडोर से दुर्गम क्षेत्रों में भी विकास के रास्ते खुलते हैं। इसलिए हमने इस काम के लिए कांग्रेस सरकार से दोगुने पैसे दिए। गांवों तक सड़क पहुंचेगी तो विकास और रोजगार भी तेजी से पहुंचेंगे। जब आना-जाना आसान होता है, तो गरीब का जीवन भी आसान हो जाता है।
मोदी के भाषण पर भूपेश की टिप्पणी- सच जानकर भी झूठ बाेल गए पीएम माेदी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी पर एक बार फिर हमला बाेला है। उन्हाेंने साेशल मीडिया के माध्यम से कहा कि मोदीजी, आप आए तो फिर झूठ की बयार बहने लगी। प्रदेश भाजपा के नेता लगातार किसानों को गुमराह कर रहे थे कि धान खरीदी केंद्र के पैसों से होती है। आप प्रधानमंत्री हैं, आपको तो सच पता है, लेकिन फिर भी आप भी झूठ बोल गए। सीएम भूपेश ने कहा कि यह किसानों के नाम पर सबसे बड़ा झूठ है कि केंद्र सरकार राज्य से खरीदे गए धान का 80 प्रतिशत ले रहा है। उन्हाेंने कहा कि अगर राज्याें की धान खरीदी में केन्द्र सरकार की भूमिका है, ताे फिर आपके लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में किसान 1000-1200 रुपए क्विंटल में धान बेचने पर मजबूर क्याें हैं? उन्हाेंने कहा कि आपको छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं ने गलत जानकारी दी और आप भाषण पढ़कर चले गए। भूपेश ने कहा कि छत्तीसगढ़ का बच्चा-बच्चा जानता है कि हमने गंगाजल की कसम दस दिनों के भीतर किसानों की कर्जमाफ़ी के लिए खाई थी और दो घंटों के भीतर कर्ज माफ़ी हो गई थी।
किसानों को कोई गुमराह नहीं कर सकता, आप भी नहीं
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा का ‘2100 रूपए प्रति क्विंटल’ और ‘बोनस’ का कभी पूरा न हुआ वादा किसानों को ठीक तरह से याद है। वो ये भी जानते हैं कि कांग्रेस की सरकार उनके लिए क्या कुछ कर रही है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसानों को कोई गुमराह नहीं कर सकता, आप भी नहीं।