Samsung Galaxy M34 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, गैलेक्सी एम सीरीज़ में उतारा गए इस लेटेस्ट फोन में एक्सीनॉस प्रोसेसर दिया गया है. सैमसंग गैलेक्सी एम33 के इस अपग्रेड मॉडल में एमोलेड डिस्प्ले के साथ 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. आइए आपको सैमसंग के इस लेटेस्ट हैंडसेट की कीमत और इस डिवाइस में दी गई खूबियों के बारे में जानकारी देते हैं.
सैमसंग गैलेक्सी M34 5G की कीमत 16,999 रुपये से शुरू होती है और फोन 3 कलर ऑप्शन- प्रिज्म सिल्वर, मिडनाइट ब्लू और वॉटरफॉल ब्लू में आता है. सेल की बात करें तो 16 जुलाई से आप इस फोन को अमेजन और सैमसंग चैनलों के माध्यम से खरीद सकते हैं.
सैमसंग गैलेक्सी M32 5G में 6.5 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. फोन फुल एचडी प्लस स्क्रीन रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ आएगा. फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है. फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास सपोर्ट के साथ आता है.
स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गाय है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. इसके अलावा आपको 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है. फ्रंट में कंपनी ने 13MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस 6000mAh की बैटरी और 25W की फास्ट चार्जिंग के साथ आता है.
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ सपोर्ट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है. फोन में Type-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है. फोन Android 13 पर बेस्ड One UI 5.1 पर काम करता है.