जिला/ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार दोंदेखुर्द के गांधी चौक में रायपुर ग्रामीण कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष श्री उधोराम वर्मा जी बूथ प्रभारी श्रीमति दीपा साहू जी के अगवाई में बूथ कमेटी का मीटिंग रखा गया था जिसमें प्रभारी ने शासन की योजनाओं को बूथ अध्यक्ष व सदस्यों एवं आमजन तक योजनाओं को पहुचाई और बूथ कमेटी को मजबूती से काम करने की बात की जिसके बाद गांव के लोगो ने मुख्य तीन मुद्दे पर बात किए जो ईस प्रकार हैं ।
(1) गांव में गौठान के लिए जगह आरक्षित करने की ,
(2) शासन की योजना प्रधानमंत्री आवास योजना को गांव के सरपंच अपने वोटर और पूंजीपतियों को दे रहा महत्त्व जिससे – जिसके घर बारिश के पानी में डहने व जर्जर स्थिति में हैं वे गरीब वर्ग गांव के सरपंच से नाराज दिखे
(3) स्कूल के बाहर ढलाई और सतनाम भावन के पास पानी का जमावड़ा बारिश में लगा रहता हैं जिससे स्कूली बच्चों के साथ साथ गांव वालो को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं । बारिश के दूषित पानी वहीं पास बने चेंबर में जमा होता हैं जिससे डेंगू , मलेरिया जैसे घातक बिमारी फैल सकता हैं ईन तीन समस्याओं पर मुख्य रुप से ग्रामीणों ने जिला अध्यक्ष , बूथ प्रभारी को अवगत कराया जिसके पश्चात गांव के सरपंच पति को समस्याओ को जल्द से जल्द हल कराने के लिए कहा।
मीटिंग में मुख्य रुप से रायपुर ग्रामीण ज़िला अध्यक्ष श्री उधोराम वर्मा जी , वरिष्ठ कांग्रेसी – भूतपूर्व सरपंच श्री सियाराम बंजारे जी, ज़िला महामंत्री रायपुर ग्रामीण श्री कमल भारती जी , सेक्टर अध्यक्ष श्री रामचंद साहू जी , बूथ प्रभारी श्रीमति दीपा साहू जी , बूथ अध्यक्ष श्री भगत बंजारे जी , बूथ अध्यक्ष श्री गंगाधर सोनवानी जी , रायपुर ग्रामीण ज़िला उपाध्यक्ष NSUI – बूथ कमेटी मीडिया प्रभारी श्री सूर्यप्रताप बंजारे जी , पूर्व पंच श्री भावसींह बंजारे जी , पूर्व पंच श्रीमति तुलशाबाई टंडन जी , पंच श्रीमति कुंती गहरवार जी , श्री पुन्नीलाल चतुर्वेदी जी, बुधारु खूटे , मिलवंतीन मार्कण्डेय , सालिकराम ब्रम्हे , गणेश मार्कण्डे , पंच बिमला टंडन , रमौती सोनवानी , दौलत बंजारे , दिलीप घृतलहरे , करण घृतलहरे, पुन्नी बाई , लेखू राम , कपिल घृतलहरे , पंकज गहरवार , राजकमल मांडले , रंजीत सोनवानी , राजू बांधे , कौशल रात्रे , मनीष वर्मा , विशाल दुत्ता , किशन उराव , विशाल भारती , सोमेश निर्मलकर , गणेश उरांव , देवराज रात्रे , मिलन इत्यादि भारी संख्या में उपस्थित हुवे।