नई दिल्ली: दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हिमाचल प्रदेश सहित देश के उत्तरी राज्यों में मूसलाधार बारिश (Downpour Rain) से हालात खराब हो रहे हैं. कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात हैं. पिछले 24 घंटे में सात राज्यों में लैंडस्लाइड और बाढ़ की अलग-अलग घटनाओं में 56 मौतों की खबर है. दिल्ली में बारिश से यमुना का पानी खतरे के निशान के पार चला गया है. ऐसे में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मीटिंग बुलाई. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली का सिस्टम ऐसी बारिश के लिए नहीं बना. इस समय सभी राज्यों को साथ मिलकर काम करना चाहिए. अब कांग्रेस (Congress) ने इस बयान को लेकर केजरीवाल पर तंज कसा है.
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा, “केजरीवाल का ये कहना कि दिल्ली ऐसी बारिश के लिए तैयार नहीं थी, हास्यास्पद लगता है. बारिश पहले फोन करके नहीं आती. हमें इससे निपटने के लिए पहले से तैयारी करके रखने पड़ती है.” उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश और दिल्ली सरकार को बाढ़ राहत के लिए पीएम केयर फंड से पैसा मिलना चाहिए.
चीन को लेकर पीएम मोदी पर साधा निशाना
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बातें कही. उन्होंने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चीन को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “पिछले 9 सालों के कार्यकाल में पीएम मोदी ने चीन की पांच बार यात्रा की. चीन के राष्ट्रपति से औपचारिक-अनौपचारिक 18 बार मुलाकात हुई. चीन हमारे इलाके में बैठा है. उसकी हरकतों की वजह से हमारे 20 जवान शहीद हो गए. वो सीमा पर गांव बसा रहा है. गांवों के नाम बदल रहे हैं. इन सब के बीच पता चला है कि मोदी सरकार ने चीन के साथ व्यापार में 100 मिलियन डॉलर का असंतुलन पैदा कर दिया है.”
तेल के लिए चीनी मुद्रा में क्यों हो रहा भुगतान?
गौरव वल्लभ ने कहा, “इतना ही नहीं… मोदी सरकार रूस से 89 हजार करोड़ रुपये मूल्य तेल मंगा रही है, लेकिन चीनी युआन में इसका पेमेंट किया जा रहा है. इसके लिए चीन का सरकारी मीडिया ‘ग्लोबल टाइम्स’ मोदी सरकार की तारीफों के पुल बांध रहा है. पीएम को बताना चाहिए कि वो युआन को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा के तौर पर आगे क्यों बढ़ा रहे हैं. आखिर रुपये में पेमेंट क्यों नहीं किया जा रहा?”
कांग्रेस किसी भी तरह की हिंसा के खिलाफ
गौरव वल्लभ ने इसके साथ ही बंगाल हिंसा का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसी भी तरह की हिंसा के खिलाफ है. बीजेपी होती, तो दोषियों के साथ खड़ी हो जाती, लेकिन ममता बनर्जी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कर रही हैं. हमारा मानना है कि लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है.