फिल्म: मिशन इम्पॉसिबल डेड रेकनिंग पार्ट वन
निर्देशक: क्रिस्टोफर मैकक्वेरी
प्रमुख स्टारकास्ट: टॉम क्रूज, विंग रैम्स, साइमन पेग, रेबेका फर्ग्यूसन और वैनेसा किर्बी
कहां देखें: थिएटर्स
अवधि: 2 घंटे 44 मिनट
क्या है कहानी: ‘मिशन इम्पॉसिबल’ फिल्म सीरीज, आईएमएफ की कहानी है। एक ऐसी संस्था, जो वो मिशन्स करती है, जो कोई और नहीं कर सकता है। इस यूनिट में इथन हंट (टॉम क्रूज) है, जिसके खाते में ऐसे मिशन आते हैं, जो देश-दुनिया के लिए काफी अहम हैं और जिनके फेल होने पर दुनिया पर बड़ा असर पड़ेगा। इस बार कहानी में एक दुश्मन के पास एक ऐसा हथियार है, जो साइबर स्पेस को कंट्रोल कर सकता है और आर्टिफियल इंटेलीजेंस की भी ताकत रखता है।
ऐसे में उसे रोकने का मिशन इथन को मिलता है। लेकिन इस दौरान काफी कुछ ऐसा होता है, जो सोचा नहीं होता है। इथन का साथ उसके साथी बेंजी (विंग रैम्स)और लूथर (रेबेका फर्ग्यूसन) देते हैं। बता दें कि ये डेड रेकनिंग का पार्ट वन है, जिससे साफ है कि फिल्म आपको एक दम एक्साइटिड मोड़ पर छोड़ता है, जिससे सेकेंड पार्ट लिए उत्साह और बढ़ जाता है। अब इथन को हार मिलती है या जीत, इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
क्या कुछ है खास और कहां खाई मात: इस फिल्म में वो सब कुछ है, जो बतौर दर्शक आप किसी फिल्म में देखना चाहेंगे। फिल्म की राइटिंग काफी अच्छी है और पूरी फिल्म आपको बांधे रखती है। मिशन इम्पॉसिबल सीरीज की ये किश्त पुरानी फिल्मों से अलग है, क्योंकि इस बार फिल्म आपको हंसाती भी बहुत है। वहीं फिल्म का एक्शन जोरदार है, कड़क है। फिल्म के कई सीन्स हैं, जो सीटी मारने और ताली बजाने पर मजबूर कर देते हैं, जिस में कार चेजिंग से ट्रेन एक्सीडेंट सहित कई अन्य तक शामिल है। फिल्म का म्यूजिक भी अच्छा है और फिल्म शुरू से ही आपको एंटरटेन करना शुरू कर देती है। वहीं फिल्म के ट्रेलर रिलीज के वक्त ट्रेन वाले सीन को पठान की कॉपी कहा जा रहा था, हालांकि फिल्म देखने के बाद आपको समझ आएगा कि ये सीन काफी अलग, काफी शानदार और बहुत तगड़ा है। फिल्म करीब तीन घंटे की है और दूसरे हिस्से में कुछ सीन्स ऐसे हैं, जिन्हें कट करके इसे और इंट्रेस्टिंग किया जा सकता था।
कैसी है एक्टिंग और निर्देशन: फिल्म में इथन हंट के लिए रोल में टॉम क्रूज हैं। वो फिल्म के अभी तक 6 हिस्सों में ये किरदार निभा चुके हैं और ऐसे में वो इस किरदार को जिस खूबसूरती से निभाते हैं, वो देखने में कमाल होता है। टॉम क्रूज फिल्म में अपने एक्शन खुद करते हैं और इस फिल्म में उन्होंने इतने जोरदार एक्शन किए हैं, जिसे देखकर हैरान हो जाते हैं। सिर्फ टॉम ही नहीं बल्कि विंग रैम्स, साइमन पेग, रेबेका फर्ग्यूसन और वैनेसा किर्बी सहित बाकी एक्टर्स का भी काम काफी शानदार है, लेकिन टॉम से नजर नहीं हटती है। वहीं बात डायरेक्शन की करें तो क्रिस्टोफर मैकक्वेरी ने इससे पहले ‘मिशन: इम्पॉसिबल: रॉग नेशन’ और ‘मिशन इम्पॉसिबल: फॉलआउट’ का निर्देशन किया है। हालांकि ये पार्ट पुराने सभी पार्ट्स से काफी अलग और उनसे काफी बेहतर भी है।
देखें या नहीं: ‘मिशन इम्पॉसिबल’ सीरीज की सातवीं किश्त ‘मिशन इम्पॉसिबल डेड रेकनिंग पार्ट वन’ वाकई शानदार है और इसे आप जरूर देख सकते हैं, लेकिन बेहतर होगा कि आपने इस सीरीज की पुरानी 6 फिल्में भी देखी हों, वरना फिल्म काफी हद तक आपको समझने में दिक्कत होगी। ये फिल्म अभी तक की पुरानी 6 फिल्मों से काफी अलग है और इस बार एक अलग ही फ्लेवर देखने को मिलता है।