शंकर नगर वार्ड क्रमांक 30 के अंतर्गत मकान नंबर ए5/3 में आवासीय भवन में केमिकल से प्रिंट होने वाले झोले एवम अन्य प्रिंटिंग कार्य हो रहा था।जिसके लिए उस क्षेत्र के समस्त नागरिकों को अस्थमा एवम प्रेस मशीन की आवाज से बहुत तकलीफ हो रही थी जिसकी लिखित जानकारी उन्होंने स्थानीय पार्षद सुमन राम प्रजापति को दी थी।
पार्षद सुमन राम प्रजापति ने जिसकी जानकारी जोन क्रमांक 03 में दी थी जिसके एवज में जोन क्रमांक 03 से 17 मई को कार्य बंद करने हेतु नोटिस प्रेस मालिक को दिया गया लेकिन विगत 2 माह से किसी भी प्रकार की कार्यवाही उक्त प्रेस पर नहीं होने के कारण आज पार्षद सुमन राम प्रजापति ने स्थानीय नागरिकों के साथ जा कर उक्त व्यवसायिक परिसर पर ताला लगा कर वहां व्यवसायिक गतिविधियां नही करने कहा है। एवम नगर निगम से अपील की है की आवासीय क्षेत्र में जहा भी आमजन की भावनाओ को आहत करते हुए या निगम की धाराओं का उलंघन करते हुए व्यवसायिक गतिविधि हो रही है उसे तत्काल बंद करवाया जाए।
इस में यह भी बताना आवश्यक है की पार्षद प्रजापति ने असंख्य बार जोन 3 में यह विषय रखा की वार्ड के नागरिक केमिकल की बदबू एवम आवाज से बेहद परेशान है लेकिन किसी प्रकार की सुध नहीं लेने पर वार्ड नागरिकों के आग्रह पर आज यह कार्यवाही पार्षद द्वारा की गई है।