स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट बुधवार से डोमिनिका (Dominica) में खेला जाएगा. विंडसर पार्क (Windsor Park) में होने वाले इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. भारतीय टीम कुछ नए खिलाड़ियों को मौका दे सकती है, तो आइए जानते हैं पहले टेस्ट क लिए भारत और वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन (Playing XI).
बता दें कि, भारतीय चयनकर्ताओं ने वेस्टइंडीज टेस्ट दौरे के लिए टीम में कुछ नए चेहरे को शामिल किया है. इसमें यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal), रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad), मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) जैसे खिलाड़ियों का समावेश है. ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा की नए खिलाड़ियों में से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पहले मैच के लिए अंतिम एकादश में किसे मौका देंगे.
गौरतलब है कि, अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के टेस्ट टीम से बाहर होने के बाद, भारत को नंबर-3 पर खेलने वाले बल्लेबाज की जरूरत है. भारतीय टीम मैनेजमेंट की नजरें नंबर-3 पर शुभमन गिल को खिलाने पर टिकी हैं और इसके लिए उन्हें लगातार अभ्यास भी कराया गया है. वहीं वेस्टइंडीज ने भी 13 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है. ऐसे में टीम के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट भारत के खिलाफ मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेंगे.
भारत ने कैरेबियाई सरजमीं पर पहली टेस्ट सीरीज 1952-53 में खेली थी. इसके बाद से अब तक भारत ने वेस्टइंडीज में कुल 12 टेस्ट सीरीज खेली है. इसमें से सात सीरीज पर वेस्टइंडीज में अपना कब्जा जमाया है जबकि भारत ने पांच टेस्ट सीरीज अपने नाम की है. भारत ने पहली सीरीज 1970 में जीती थी. ओवरऑल आंकड़ों की बात करें तो भारत ने यहां कुल 51 मैच खेले हैं जिसमें से सिर्फ नौ में ही उसे जीत मिली है जबकि 16 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, 26 मैच ड्रॉ रहे हैं.
पहले टेस्ट के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट.
वेस्टइंडीज : क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), तेजनरायण चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, एलिक अथानाजे, जर्मेन ब्लैकवुड, रहकीम कॉर्नवाल, जेसन होल्डर, जोशुआ डा सिल्वा (विकेटकीपर), शैनन गेब्रियल, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच.