रायपुर. रायपुर रेलवे स्टेशन से आरपीएफ ने गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 1 लाख 1 हजार रूपए का गांजा बरामद किया है. आरपीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक प्रभारी टास्क टीम के साथ में 3 बल सदस्यों के द्वारा मुखबिर खास के सूचना के आधार पर रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं 5-6 दुर्ग छोर पर स्थित शौचालय के पास बताए हुलिया पहनावा एवम सामान के आधार पर एक संदिग्ध व्यक्ति को समय 23.05 बजे घेरा बंदी कर पकड़ा गया.
उसके पास रखे एक पिट्ठू बैग को चेक करने पर उनमें मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम महेंद्र कुमार पाल, पिता- राजबली, उम्र -30 साल निवासी – ग्राम कुकरहटा, पोस्ट खजुरी,थाना – कोराव जिला – प्रयागराज (उ.प्र.) बताया. जांच में आरोपी के पास से 9 पैकेट गांजा जब्त किया जिसका कुल वजन 10 किलो 105 ग्राम था. आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत् विधिवत कार्ऱवाई हेतु गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बरामद गांजा को ओडिशा से खरीद कर रायपुर आना और रेल मार्ग से प्रयागराज (उ. प्र.) बेचने के लिये जाने वाला था.
कार्यवाही में पकड़े गए आरोपी व जप्त शुदा मादक पदार्थ गांजा सहित विधिवत कार्यवाही उपरांत आरोपी को जब्त गांजा ,संपूर्ण कागजात के साथ शासकीय रेल पुलिस थाना रायपुर को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया.