कोंडागांव। कोंडागांव में बन रहे बस स्टैंड की नाली पहली बरसात की बौछार में बह गई. इस खबर को लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिस पर कलेक्टर दीपक सोनी ने त्वरित कार्रवाई की है. जलसंसाधन विभाग, पीडब्लूडी और सीएसईबी विभाग को 6 करोड़ की लागत से बन रहे बस स्टेण्ड के पूरे कार्यों की जांच के आदेश दे दिए हैं.
बता दें कि पुराने बस स्टैंड पर वाहनों के बढ़ते दबाव को देखकर नया बस स्टैंड बनाया जा रहा है. बस स्टैंड में पानी का जमावड़ा न हो इसके लिए नाली का निर्माण कराया जा रहा है, जिसके निर्माण की पहली ही बारिश में पोल खुल गई है. सीमेंट, रेत और छड़ का इस्तेमाल सही अनुपात में नहीं करने की वजह से नाली टूट गई. आनन-फानन में नगर पालिका परिषद निर्माणाधीन नालियों के कुछ हिस्से को तुड़ावा रही है.