Skin Care: मॉनसून के मौसम में बैक्टीरियल इंफेक्शन ज्यादा होते हैं जिसकी वजह से चेहरे पर पिंपल्स भी आम दिनों से अधिक नजर आने लगते हैं. यूं तो पिंपल्स (Pimples) कुछ ही दिनों में खुद-ब-खुद चले जाते हैं लेकिन इतने दिन चेहरे पर पिंपल लिए घूमना किसी को अच्छा नहीं लगता. ऐसे में पिंपल्स को दूर करने के लिए कुछ असरादर घरेलू उपाय आजमाए जा सकते हैं. यहां पिंपल्स दूर करने वाले ऐसे ही कुछ फेस पैक्स (Face Packs) बनाने के तरीके दिए जा रहे हैं जो चेहरे से फोड़े-फुंसी हटाकर त्वचा को बेदाग और निखरा हुआ बनाते हैं.
पिंपल्स दूर करने के लिए फेस पैक्स
बेसन का फेस पैक
बेसन को कई तरह के फेस पैक्स (Besan Face Packs) बनाने के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है. पिंपल्स दूर करने में भी यह काम आ सकता है. कटोरी में एक चम्मच बेसन डालें और उसमें थोड़ा पानी मिला लें. बेसन और पानी के इस पेस्ट को पिंपल्स पर लगाएं. इस फेस पैक को पूरे चेहरे पर भी लगाया जा सकता है. 8 से 10 मिनट लगाए रखने के बाद फेस पैक धो लें.
हल्दी फेस पैक
त्वचा पर हल्दी के कई फायदे देखने को मिलते हैं. यह एक औषधीय मसाला है जो पिंपल्स को कम करने में अच्छा असर दिखाता है. इस्तेमाल के लिए आधा चम्मच हल्दी (Haldi) में एक चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर 5 मिनट लगाकर रखने के बाद धो लें.
मुल्तानी मिट्टी फेस पैक
चेहरे से एक्सेस ऑयल को सोखने के साथ ही मुल्तानी मिट्टी स्किन निखारने और बेदाग बनाने का भी काम करती है. लगभग डेढ़ चम्मच मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti) में पानी या गुलाबजल डालकर पेस्ट बनाएं. इसे चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. पिंपल्स कम होने लगेंगे.
बादाम का फेस पैक
बादाम विटामिन ई से भरपूर होते हैं और इनका इस्तेमाल अच्छे फेस पैक्स और स्क्रब बनाने में किया जाता है. पिंपल्स को दूर करने में भी बादाम का असर दिख सकता है. बादाम को संतरे के साथ मिलाएं और पीस लें. इस फेस मास्क को चेहरे पर आधा घंटा लगाकर रखने के बाद धो कर हटा लें. त्वचा पर दिखने लगेगा असर.