डोमिनिका: मेहमान भारतीय टीम विंडीज के खिलाफ बुधवार से शुरू हुई दो टेस्ट मैचों की सीरीज के तहत डोमिनिका में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन का खेल पूरी तरह से टीम इंडिया के नाम रहा. वेस्टइंडीज को उसकी पहली पारी में 150 रन पर समेटने के बाद भारत ने दिन का खेल खत्म होने पर अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 80 बना लिए थे. पहला टेस्ट खेल रहे यशस्वी जायसवाल 40 और रोहित शर्मा 30 बनाकर क्रीज पर जमे हुए थे. आखिरी सेशन में थोड़ी देर के लिए बारिश भी आई. इससे पहले विंडीज की टीम पहली पारी में 150 रनों पर ऑल आउट हो गयी. और इसमें ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पांच, तो रवींद्र जडेजा ने तीन विकेट लिए. ठाकुर और सिराज के हिस्से में एक-एक विकेट आया.
WI vs IND स्कोरबोर्ड
खेल के दूसरे सेशन की बात करें, तो विंडीज ने चाय के समय 8 विकेट पर 137 रन बनाए थे. इस समय रहकीम 8 और केमार रोच बिना खाता खोले पिच पर जमे हुए थे. पहले सेशन की तरह दूसरा सेशन भी भारतीयों के नाम रहा, जिसमें उन्होंने शुरुआती सत्र की तरह ही चार विकेट चटकाए. लंच के बाद विंडीज ने 4 विकेट पर 68 रन से आगे खेलना ही शुरू किया था कि पांचवीं सफलता भारत को जडेजा ने जल्द ही दिला दी, जब विकेटकीपर जोशुआ डि-सिल्वा (2) उनकी गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए. जेसन होल्डर को (18) को सिराज ने ठाकुर के हाथों लपकवाया, तो अल्जारी जोसेफ (4) और जमकर खेल रहे एलिक अथांजे (47) के विकेट अश्विन के हिस्से में आए.
लंच के समय मेजबान विंडीज ने 4 विकेट पर 68 रन बनाए थे. ब्लैकवुड (14) के चौथे विकेट के रूप में आउट होते ही अंपायरों ने लंच का ऐलान कर दिया. ब्लैकवुड को मिडऑफ पर मोहम्मद सिराज ने बहुत ही खूबसूरती के साथ लपका. इससे पहले विंडीज के दोनों ओपनर कप्तान क्रेग ब्रैथवेट (20) और तेजनारायण चंद्रपॉल (12) ने बहुत ही सतर्कता के साथ शुरुआती की. एक छोर पर भारतीय लेफ्टी पेसर उनाडकट शुरुआत में भटके हुए दिखाई पड़े, लेकिन एक बार जब उन्हें सही दिशा मिल गई, तो कई मौकों पर उन्होंने दोनों ओपनरों के बाहरी किनारों की परीक्षा ली. बहरहाल. भारत को शुरुआती दो सफलताएं दिलाई ऑफ स्पिनर अश्विन ने, जिन्होंने पहले लेफ्टी तेजनारायण को बोल्ड किया, तो फिर ब्रैथवेट को भी रोहित के हाथों लपकवा दिया. इसके बाद भी विंडीज को अच्छा सहारा नहीं मिला. जरमैनी रेफर (2) को शार्दूल ने चलता कर दिया. और चौथा विकेट लेने के साथ ही भारत ने पहला सेशन अपने नाम कर लिया. लंच के समय एलिक अथांजे 12 रन बनाकर जमे हुए थे. पहले सेशन में 28 ओवर का खेल हुआ और अश्विन दो विकेट लेकर .सबसे सफल बॉलर रहे.
इस टेस्ट के जरिए यशस्वी जायसवाल और इशान किशन अपने टेस्ट करियर का आगाज किया मेजबान वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मैच में खेल रही दोनों देशों की फाइनल XI इस प्रकार हैं:
भारत: 1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. यशस्वी जायसवाल 3. शुभमन गिल 4. विराट कोहली, 5. अजिंक्य रहाणे 6. रवींद्र जडेजा 7. इशान किशन 8. आर. अश्विन 9. शार्दूल ठाकुर 10. जयदेव उनाडकट11. मोहम्मद सिराज
वेस्टइंडीज: 1, क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान) 2, तेजनारायण चंद्रपॉल 3. रेमन रीफर 4, जर्मेन ब्लैकवुड 5. एलिक अथानाज़ 6. जोशुआ डा सिल्वा (विकेट कीपर) 7. जेसन होल्डर 8. केमार रोच 9. अल्ज़ारी जोसफ 10. रकीम कोर्नवाल 11. जोमेल वारिकन| .