रायपुर. जिले में नशे के विरूद्ध रायपुर पुलिस व्यापक जन जागरूकता अभियान ‘‘हैलो जिन्दगी’’ चला रही है. इस जागरूगता अभियान में आम जनता, डॉक्टर्स, स्कूल-कॉलेज के छात्र, स्वयंसेवी संगठन, गैर शासकीय संगठन एवं विभिन्न सामाजिक संगठन शामिल होंगे.
इस जागरूकता अभियान के तहत शहर के अलग-अलग क्षेत्रों, पब्लिक प्लेसेस, हाउसिंग सोसायटी, मोहल्ले, स्कूल, कॉलेज, कार्यालयों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी विभिन्न माध्यमों से नागरिकों को जागरूक किया जाएगा. साथ ही मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से जन-जन तक जागरूकता का संदेश पहुंचाया जाएगा.
जागरूकता अभियान के साथ-साथ ड्रग पैडलर्स और नशे के अवैध विक्रय पर कार्यवाही भी तेज की जाएगी. ड्रग डी-एडिक्शन के विषय पर मनोवैज्ञानिक, प्रशिक्षित काउंसलर्स की मदद लेते हुए नशे की लत में फंसे युवकों और बच्चों के डी-एडिक्शन का भी प्रयास किया जाएगा. इस अभियान का शुभारंभ पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अजय यादव द्वारा शनिवार को जन जागरूकता के लिए तैयार गाड़ियों को झंडी दिखाकर किया जाएगा.
रायपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने रायपुर के सभी नागरिकों, स्वयंसेवी संगठनों, प्रबुद्धजनों, डॉक्टर, कम्युनिटी और मीडिया के सभी साथियों से नशे के विरुद्ध इस व्यापक अभियान ‘हैलो जिंदगी’ से जुड़ने की अपील की है. उन्होंने बताया, यह अभियान 15 जुलाई से 15 अगस्त तक रायपुर के शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में चलाया जाएगा.