रोजमर्रा के लिए महिलाओं के परिधान लाने वाले किफायती लक्जरी ब्राण्ड साँध ने रायपुर में अपने रीटेल स्टोर का लॉन्च किया है। यह देश भर में ब्राण्ड का 27वां एक्सक्लूजिव आउटलेट है।
साँप का यह नया स्टोर अम्बुजा सिटी सेंटर में खोला गया है, जिसे कई लक्जरी ब्राण्ड्स के लिए शहर में जाना जाता है। स्टोर में साँध की और सम्पूर्ण रीटेल कलेक्शन मौजूद है, जिसमें महिलाओं के लिए रेडी-टू-वियर परिधान जैसे कुर्ता सेट, ड्रेसेज़ एवं काफ्तान, टॉप एवं ट्यूनिक जैकेट और फेस्टिव सेट शामिल हैं।
900 वर्गफीट से अधिक क्षेत्रफल में फैले इस स्टोर में सहज डिजाइन का इंटीरियर है जो ब्राण्ड के कलरफुल प्रोडक्ट्स को हाईलाइट करता है, साथ ही स्टोर की वुडनफर्नीशिंग इसे नैचुरल टच देती है। स्टोर के उद्घाटन के अवसर पर श्री गुरप्रीत बाबरा, चेयरमैन, उतीसगढ़ फूड एसोसिएशन एवं श्रीमति सिमरन कौर बावरा भी मौजूद रहे।
नए स्टोर के लॉन्च के अवसर पर साँध के संस्थापक एवं सीईओ सरबजीत सलूजा ने कहा, रायपुर बड़ी तेजी से मध्य भारत के फैशन हब के रूप में उभर रहा है, यहां स्थानीय हैण्डीक्राफ्ट एवं टेक्सटाईल्स को खूब पसंद किया जाता है। साँध हमेशा से आधुनिक भारतीय महिलाओं की जरूरतों को पूरा करने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध रहा है. ऐसे में रायपुर में यह विस्तार हमारे लिए परफेक्ट है। शहर की समृद्ध कलात्मक धरोहर को देखते हुए, हम अपने लक्ज़री परिधानों को सभी के लिए सुलभ बनाएंगे। हमें विश्वास है कि हमारा यह कलेक्शन शहर की महिलाओं को खूब लुभाएगा।’
अब तक साँध सिलिगुडी, चेन्नई, मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता और जयपुर सहित देश के 19 शहरों में अपने आप को मजबूती
से स्थापित कर चुका है। द्राण्ड ने अगले 5 सालों में 200 करोड़ से अधिक के अनुमानित टर्नओवर के साथ अपने स्टोर्स की संख्या को
50 तक पहुंचाने की योजनाएं बनाई है।
लॉन्च के अवसर पर श्रीमति अदिति विरदी, सह-मालिक हाज रीटेल, किंचाइज पार्टनर ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, “संधि के साथ साझेदारी करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है, यह ब्राण्ड बड़ी ही खूबसूरती से आधुनिकता एवं भारत की समृद्ध धरोहर का संयोजन लेकर आता है जीवन को कल्पना देने के सौंध के दृष्टिकोण के साथ हम अपने उपभोक्ताओं को ऐसे प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराना चाहते हैं जो उनके लिए यादगार बन जाएं। साथ ही हमारे ऑफलाईन स्टोर उपभोक्ताओं के साथ हमारे रिश्तों को मजबूत बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। फिजिकल स्टोर के माध्यम से हम अपने उपभोक्ताओं को पर्सनलाइज्ड इंटरेक्शन के द्वारा सुझाव भी दे सकते हैं।’
साँध ने हाल ही में अपने नए स्प्रिंग समर 2023 कलेक्शन देयर शी गोज़’ का लॉन्च भी किया था। कला एवं प्रकृतिक का यह संयोजन आधुनिक प्रिन्ट्स और आकर्षक पैटर्न्स के साथ आता है। आस-पास के माहौल के रंगों से प्रेरित यह कलेक्शन समर शेड्स में पेश किया गया है, जिसमें लाईटवेट सिलहूट जैसे स्कर्ट, टॉप, ईसेज़, जम्पसूट, इजी ट्यूनिक सैट और फ्लोरल साड़ियां शामिल हैं। ब्राण्ड ने नई कैटेगरीज़ जैसे मैन्सवियर, चिल्ड्रनवियर, एक्सेसरीज़ जैसे शूज एवं ज्वैलरी में प्रवेश की योजनाएं भी बनाई हैं।