छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के माननीय अध्यक्ष जस्टिस (सेवानिवृत्त) श्री जी. मिन्हाजुद्दीन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री साजिद मेमन के द्वारा जामा मस्जिद मुंगेली की ग्राम कामता स्थित लगभग 190 एकड़ वक्फ संपत्ति (कृषि भूमि) का स्थल निरीक्षण किया। साथ ही उक्त वक्फ भूमि को वक्फ संपत्ति पट्टा नियम 2014 यथासंशोधित 2020 के प्रावधानों के अंतर्गत पट्टे पर दिया जाकर मस्जिद की आय में बढ़ोतरी करने तथा वक्फ संपत्ति के विकास के संबंध में अनुविभागीय दंडाधिकारी (रा.) एवं सहायक सर्वे आयुक्त वक्फ जिला मुंगेली सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलको, संयुक्त कलेक्टर श्री अजीत पुजारी, नायब तहसीलदार श्री अंकित राजपूत, राजस्व निरीक्षक, पटवारी व अन्य राजस्व अधिकारियों के साथ विश्राम गृह मुंगेली में बैठक ली चूंकि यह संज्ञान में आया कि वक्फ संपत्ति बहुत कम राशि पर पूर्व से रेग पर दी गई है जिससे मस्जिद को आर्थिक क्षति हो रही है। बैठक में वक्फ संस्था के प्रभारी मुतवल्ली श्री शमशेर खान, सेक्रेट्री श्री सैयद वहाज अली, श्री नजीर खान व अन्य के साथ कमेटी के पदाधिकारियों को अधिनियम के अनुरूप संस्था के समस्त कार्य संपादित करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान श्री खालिद फरीदी, बोर्ड के कर्मचारीगण इकबाल अहमद, मो. तारिक अशरफी भी उपस्थित रहे।
You May Also Like
Posted in
छत्तीसगढ़
विधानसभा बजट सत्र 2025 : राज्यपाल रमेन डेका के अभिभाषण के साथ हुआ शुरू
Posted by
Admin
More From Author
Posted in
राष्ट्रीय
नया शोध भारत की नदी जोड़ो परियोजना पर नए संदेह पैदा करता है
Posted by
city24x7.news