विवरण – प्रार्थी राजा राजभर ने थाना धरसींवा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला है वर्तमान में धरसींवा में किराये के मकान में निवासरत् है। प्रार्थी दिनांक 11.07.2023 को खाना खाकर अपने घर के छत के ऊपर रात्रि में अपने दोस्त के साथ सो रहा था। प्रार्थी अपने मोबाईल फोन तथा पर्स को तकिया के पास रखकर सो गया था। रात्रि 3.30 बजे प्रार्थी की नींद खुली तो देखा कि उसका मोबाईल फोन तथा पर्स रखे हुए स्थान पर नही था। कोई अज्ञात चोर बाजू के निर्माणाधीन दिवार को फांदकर छत चढ़कर प्रार्थी का मोबाईल फोन तथा पर्स को चोरी कर फरार हो गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना धरसींवा में अपराध क्रमांक 340/23 धारा 457, 380, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी धरसींवा के नेतृत्व में थाना धरसींवा पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी एवं उसके साथी से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही प्रकरण में मुखबीर लगाकर भी अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में संलिप्त आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा धरसींवा निवासी सितम्बर घृतलहरे की पतासाजी कर उसको पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने अन्य साथी शिव सेन के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया।
जिस पर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर कब्जे से चेारी की 01 नग मोबाईल फोन, पर्स एवं नगदी रकम जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
01. सितम्बर घृतलहरे पिता देवराज घृतलहरे उम्र 19 साल निवासी वार्ड क्र 17 सतनामी पारा ग्राम सांकरा थाना धरसींवा रायपुर।
02. शिवा सेन पिता विनोद सेन उम्र 19 साल निवासी अटल चौक ग्राम सांकरा थाना धरसींवा रायपुर ।