भोपाल। मध्य प्रदेश में निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। 3 महीने के लिए राज्य सरकार ने 7 विभागों को एक स्पेशल पैकेज जारी किया है। पब्लिक वर्क और केंद्र सरकार की योजनाओं को फोकस में रखते हुए यह बजट जारी किया है।
MP में विदेशी युवक का हाईवोल्टेज ड्रामा: टेस्ट ड्राइव के बहाने बाइक लेकर भागने की कोशिश, पुलिस से की बदसलूकी, देखें VIDEO
वित्त विभाग ने जुलाई अगस्त सितंबर में 7 विभागों को खर्च करने अनुमति दी हैं। लोग निर्माण, जल संसाधन, नर्मदा घाटी विकास, नगरीय विकास एवं आवास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, जनजातीय कार्य, औधोगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल जैसे कार्यों के लिए बजट जारी किया हैं।
दिग्विजय सिंह पर इंदौर में FIR दर्ज तो राजगढ़ में क्यों ? पूर्व मंत्री के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे कांग्रेसी, केस रद्द करने की मांग
वहीं, लोक निर्माण विभाग, पंचायत ग्रामीण और नगरीय प्रशासन विभाग को सबसे अधिक बजट मिला हैं। 3 महीने के अंदर 10 हजार करोड़ के कर्ज लेने पर ही योजनाओं को गति मिलेगी।