विवरणः- प्रार्थी रोहन लाल टण्डन ने थाना न्यू राजेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका पुत्र गोविंद टण्डन कक्षा 08वीं में अध्ययनरत है तथा वह न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत नेताजी कालोनी स्थित आर.एस. कोचिंग में कोचिंग करता है। प्रतिदिन की भांति दिनांक 10.07.23 को भी प्रार्थी का पुत्र उक्त कोचिंग सेंटर में गया था तथा अपने सायकल को बाहर खड़ी किया था। कोचिंग क्लास समाप्त होन के बाद प्रार्थी का पुत्र बाहर आकर देखा तो उसका सायकल खड़ा किये स्थान पर नहीं था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के पुत्र की रोडिस कंपनी का सायकल कीमती 8,100/- रूपये को चोरी कर ले गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 252/ 23 धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देषन व थाना प्रभारी न्यू राजेन्द्र नगर के नेतृत्व में थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी एवं उसके पुत्र सहित कोचिंग में कार्यरत अन्य छात्रों, षिक्षकों सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही प्रकरण में मुखबीर लगाकर भी अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों को अज्ञात आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त आरोपी अमलीडीह निवासी जगन्नाथ उर्फ जगत मंगराज को पकड़कर चोरी के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा सायकल चोरी की उक्त घटना को अंजाम देने के अतिरिक्त रायपुर के अलग – अलग स्थानों से अन्य 15 नग सायकल चोरी करना तथा चोरी की सायकलों को छिपाकर रखना बताया गया।
जिस पर आरोपी जगन्नाथ उर्फ जगत मंगराज को गिरफ्तार कर उसकी निषानदेही पर कब्जे से चोरी की कुल 16 नग सायकल जुमला कीमती लगभग 1,20,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी – जगन्नाथ उर्फ जगत मंगराज पिता रामलाल मंगराज उम्र 27 वर्ष निवासी पीयूष कॉलोनी अमलीडीह थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।