वैशाली नगर विधान सभा परभारी एवं रायपुर लोकसभा के शह परभारी भाजपा के वरिष्ट कार्यकर्ता ओमकार बैश के जन्म दिन बड़ी ही सलीनता से मनाया ओमकार बैश के घर पर सुबह से ही चाहने वालों की भीड़ लगी थी पूरे दिन जन्म दिन की बधाई देने के लिए सभी पहुंचे.
वही शाम को रामनगर सितला पारा के सितला मंदिर में रामसागर पारा मंडल के सभी कार्यकर्ताओं ने जन्म दिन के अवसर पर महा आरती का प्रोग्राम रखा था जिसमें ओमकार बैश के लम्बी उम्र की कामना की गई बता दें कि रायपुर सभी वरिष्ठ भाजपा नेता और कार्यकर्ताओ ने जन्म दिन की बधाई दी समाज सेवक एजाज कुरैशी, प्रदेश मुस्लिम समाज कल्याण सुसाईटी के सभी मेम्बर ने जन्म दिन की बधाई दी