नई दिल्ली:मेडिकल काउंसलिंग कमिटि (MCC) ने नीट यूजी काउंसलिंग शेड्यूल अभी तक जारी नहीं किया है. वहीं कुछ राज्यों ने स्टेट कोटा की सीटों के लिए काउंसलिंग शुरू कर दी है, इसमें अब पंजाब का नाम भी शामिल है. पंजाब के बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज ने पंजाब नीट यूजी 2023 काउंसलिंग के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो उम्मीदवार एमबीबीएस/बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग राउंड के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे बीएफयूएचएस की आधिकारिक साइट bfuhs.ac.in के माध्यम से कर सकते हैं.
20 जुलाई तक मिलेगा मौका
विश्वविद्यालय द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई है. ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 21 जुलाई है. वहीं फिजिकल मोड में आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई है.
एप्लीकेशन फीस
सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 5000 रुपये के साथ 18% जीएसटी देना होगा. जबकि एससी वर्ग के उम्मीदवारों को 2500 रुपये के साथ 18% जीएसटी. फीस का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड में करना होगा.
आपत्ति दर्ज कराएं
अनंतिम मेरिट सूची 26 जुलाई, 2023 को प्रदर्शित की जाएगी और अनंतिम मेरिट सूची पर आपत्तियां दर्ज करने की अंतिम तिथि 27 जुलाई, 2023 तक है.
पंजाब नीट यूजी 2023 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें
BFUHS की आधिकारिक वेबसाइट bfuhs.ac.in पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध पंजाब नीट यूजी 2023 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
यदि आवश्यक हो तो आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें.
आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.