दुर्ग के बड़े व्यवसायी और राइस मिलर कैलाश रुंगटा के घर आईटी की टीम मंगलवार रात 9 बजे पहुंची है। दुर्ग में लकड़ी टाल रोड में मालवीय नगर स्थित पूरे घर को टीम ने जाते ही सील कर दिया है। किसी को भी बाहर नहीं जाने दिया गया और न ही किसी को अंदर नहीं दिया गया।
अचानक पड़ी आईटी की रेड से व्यापारी वर्ग में हड़कंप मचा हुआ है। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि व्यापारी के यहां बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की जानकारी आईटी को लगी थी। हवाला के पैसों को खपाने की बात कही जा रही है। खबर लिखे जाने तक आईटी टीम को क्या कुछ मिला ये जानकारी नहीं मिल पाई है। सभी अधिकारी बंगले के अंदर जांच में जुटे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि टीम को टैक्स चोरी और नगदी की जानकारी मिली है।