विवरण – प्रार्थी रोहित कुमार ने थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिनांक 17.07.2023 को अपने दोस्तों के साथ डब्ल्यू.आर.एस. रेल्वे स्टेशन घुमने गया था। करीबन शाम 06.30 बजे लगभग तीन अज्ञात व्यक्ति जो एक-दूसरे को विक्की एवं लक्की नाम से पुकार रहे थे, प्रार्थी के पास आकर कॉल करना है करके मोबाईल फोन को मांगे प्रार्थी द्वारा मना करने पर उनके द्वारा प्रार्थी के साथ मारपीट कर उसे डरा धमकाकर उसका मोबाईल फोन को लूट कर भाग गये। जिस पर तीनों आरोपियों के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 612/23 धारा 392 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी खमतराई के नेतृत्व में थाना खमतराई पुलिस की टीम द्वारा प्रार्थी से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ करते हुए आरोपियों के सम्बन्ध में पूछताछ कर आरोपियों के छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड़ कार्यवाही करते हुए प्रकरण में संलिप्त आरोपी धनंजय पटनायक उर्फ लक्की एवं विक्की साहू को पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपने अन्य साथी जो विधि के साथ संघर्षरत बालक है के साथ मिलकर लूट की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया।
तीनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट का 01 नग मोबाईल फोन जप्त कर उनके विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार –
01. धनंजय पटनायक उर्फ लक्की पिता सुभाष पटनायक उम्र 19 साल निवासी डब्ल्यू.आर.एस. कॉलोनी थाना खमतराई रायपुर।
02. विक्की साहू पिता अश्वनी साहू उम्र 18 साल निवासी मुर्राभठ्ठी राम मंदिर गौरा चौरा के पास गुढ़ियारी, रायपुर।
03. विधि के साथ संघर्षरत् 01 बालक।