नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश में भ्रष्ट अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में नर्मदापुरम सीएमएचओ कार्यालय में लोकायुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। जहां अकाउंटेंट, कम्प्यूटर ऑपरेटर और सहायक ग्रेड 3 क्लर्क को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया है।
बताया जाता है कि आरोपियों ने एरियर्स भुगतान के एवज में फरियादी से 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। आज घूस की पहली किश्त 30 हजार लेते हुए 3 कर्मचारियों को लोकायुक्त टीम ने पकड़ा है। यह कार्रवाई भोपाल लोकायुक्त की 9 सदस्यीय टीम ने की है। लोकायुक्त की कार्रवाई से स्वास्थ्य विभाग सहित पूरे जिले में हड़कंप है। समाचार के लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी।