नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल बीते दिनों गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स की दूसरी प्रेग्नेंसी के चलते सुर्खियों में रहे. दरअसल, गुरुवार यानी 20 जुलाई को दोनों ने अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया, जिसका ऐलान एक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए स्पेशल पोस्ट के जरिए किया. एक्टर के इस स्पेशल पोस्ट पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं और कपल को प्यार देते हुए दिख रहे हैं.
50 साल की उम्र में चौथी बार पिता बनने की खुशी को जाहिर करते हुए एक्टर अर्जुन रामपाल ने पोस्ट शेयर किया, जिसमें एक तौलिया की तस्वीर थी, जिस पर लिखा था हैलो वर्ल्ड. इस खास फोटो के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा, “मुझे और मेरे परिवार में आज एक खूबसूरत बेबी ब्वॉय का जन्म हुआ, मां और बेटा दोनों ठीक हैं. डॉक्टरों और नर्सों की टीम का धन्यवाद. हमारी खुशी का ठिकाना नहीं है. आपके सभी प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद.