Gulshan Devaiah EXCLUSIVE: शैतान, हंटर, फुट फेयरी, ब्लर, ए डेथ इन द गंज जैसी फिल्मों से एक्टर गुलशन देवैया (Gulshan Devaiah) ने दर्शकों का दिल जीता है। गुलशन एक ओर जहां एक्टिंग के लिए वाहवाही लूटते हैं तो दूसरी ओर अपने बिंदास अंदाज के लिए भी चर्चा में रहते हैं। ऐसे में हिन्दुस्तान संग बातचीत करते हुए गुलशन देवैया ने अभिनेता विजय वर्मा (Vijay Varma) और एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) के रिलेशनशिप पर रिएक्ट किया।
तमन्ना से क्या पूछते गुलशन
दरअसल कुछ वक्त पहले अमेजन प्राइम वीडियो ने तमन्ना भाटिया की तस्वीर के साथ पोस्ट किया था और कैप्शन में लिखा था कि अगर आपको मौका मिले तो आप क्या पूछते? इस पर गुलशन देवैया ने रिट्वीट करते हुए लिखा था, ‘तुम जानते हो कि मैं क्या पूछता? जानते हो न?’ ऐसे में हिन्दुस्तान ने गुलशन संग बातचीत के दौरान पूछा कि वो तमन्ना से क्या पूछते, जिसका उन्होंने जवाब दिया।
मुझे नहीं चुना, उन्हें चूज किया…
हिन्दुस्तान संग बातचीत में गुलशन देवैया ने इस सवाल पर हंसते हुए कहा, ‘वो तो मैं उनको पूछता, आपको क्यों बताऊं। बाकी लोगों को अंदाजा है कि मैं क्या पूछता।’ इसके बाद गुलशन आगे कहते हैं, ‘अरे ऐसा कुछ नहीं है, वो सिर्फ मजाक है। बाकी वर्मा जी (विजय वर्मा) को लेकर बात होती। मुझे नहीं चुना, उन्हें चूज किया। इस बात पर बातचीत होती। मैं तो हंसी मजाक कर रहा हूं। बाकी वो दोनों खुश रहें, और मैं कभी उनको (तमन्ना) को मिला नहीं। मेरी कभी बातचीत नहीं हुई।’
वो मेरा कान खींचना चाहते हैं…
गुलशन आगे कहते हैं, ‘हंसी मजाक में मैंने विजय की टांग खींची थी तो किसी वीडियो में मैंने देखा था कि वो कह रहे हैं, कि वो मेरा कान खींचना चाहते हैं। क्योंकि मेरे बारे में बात हो रही थी तो घूम फिरकर मेरे पास तो बात आती है। बस वही था और कुछ नहीं, यूं ही मस्ती-मजाक।’ याद दिला दें कि कुछ वक्त अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई वेब सीरीज दहाड़ में विजय वर्मा और गुलशन देवैया साथ नजर आए थे। इस सीरीज को दर्शकों ने पसंद किया था। वहीं तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा, लस्ट स्टोरीज 2 में रोमांस करते दिख चुके हैं।