विवरण – थाना टिकरापारा के अपराध क्रमांक 325/23 धारा 457, 380 भादवि. के प्रकरण में दिनांक 05-06.07.2023 की दरमयानी रात्रि अज्ञात आरोपी द्वारा प्रार्थी गोपाल चौनानी के पचपेढ़ी नाका चौक स्थित मां. लक्ष्मी टेलीकॉम मोबाईल दुकान से लाखों रूपये कीमत का मोबाईल फोन चोरी कर ले गया था।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा प्रकरण में आरोपी मोह. सद्दाम खान पिता शब्बीर खान उम्र 28 साल निवासी ग्राम मुत्तौर थाना ललौली जिला फतेहपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर कब्जे से चोरी की विभिन्न कम्पनियों के 65 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 15,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपी का पुलिस रिमाण्ड लिया गया था।
पुलिस रिमाण्ड के दौरान टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी से पूछताछ कर उसकी निशानदेही पर कब्जे से मण्डला मध्यप्रदेश से चोरी की अन्य 07 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 5,00,000/- रूपये जप्त किया गया है।
इस प्रकार अब तक आरोपी के कब्जे से विभिन्न कम्पनियों के कुल 72 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 20,00,000/- रूपये जप्त किये जा चुके है।