रायपुर.शहंशाह ए तरन्नुम मोहम्मद रफी साहब की याद में “तुम मुझे यूं भुला ना पाओगे” संगीत संध्या का गरिमामय आयोजन आरकेएम फ्रेंड्स म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा लाइव बैंड में चुनिंदा बेहतरीन सुमधुर गीतों का कार्यक्रम 30जुलाई रविवार, को स्थानीय शहीद स्मारक भवन,बॉम्बे मार्केट राजबंधा मैदान रायपुर में समय 7 बजे शाम से,आयोजित है आरकेएम फ्रेंड्स म्यूजिकल ग्रुप चुनिंदा सिंगर्स की बहेतरीन प्रस्तुति दी जावेगी वैसे इस संस्था का पूरा अर्थ, रफ़ी साहब, किशोर दा,मुकेश दा । विश्व के प्रसिद्ध तीनों महान गायकों के गाएं गीतो की उम्दा सदाबहार गीतों की गायकी के साथ प्रस्तुति दी जावेगी एकल,युगल जो हर गीत संगीत श्रोताओं को इन महान गायकों की याद दिलाती रहेगी जो हमें अपनी आवाज़ से ताक़यामत सुकून दे गए हैं । इस गरिमामय आयोजन में शहर के सभी गणमान्य संगीत श्रोता गण सादर आमंत्रित हैं ।
You May Also Like
More From Author
Posted in
राष्ट्रीय
नया शोध भारत की नदी जोड़ो परियोजना पर नए संदेह पैदा करता है
Posted by
city24x7.news