रायपुर| शराब दुकानों में हो रहे ओवर रेटिंग से परेशान होकर अब आबकारी विभाग भी एक्शन मोड़ पर आ गया है| जानकारी के अनुसार गत बीते दिनों ओवर रेटिंग करते कुछ दूकान आबकारी विभाग के हत्थे चढ़े जिससे ओवर रेटिंग करने वाले कई सिंडिकेटस का खुलासा भी हुआ है| जिसके बाद से ही राजधानी में कुछ समय के लिए ओवर रेटिंग की छुट्टी हो गई है|
कुछ दिनों पूर्व राजधानी रायपुर के खमतराई शराब दूकान में भारी बारिशों के बीच ओवर रेटिंग के कृत्य को अंजाम दिया जा रहा था जिसकी शिकायत लेकर nationupdate.in की टीम आबकारी ADO के.एल. कुर्रे से मुलाकात की| और बताया की किस तरह शराब दूकान काउंटर को पुट्ठों से ढक कर ओवर रेटिंग के कृत्य को अंजाम दिया जा रहा है| सिर्फ इतना ही नही बाहरी व्यक्ति जिनका न ही दूकान, न ही आबकारी विभाग और न ही प्लेसमेंट एजेंसी से कोई वास्ता है वे लोग आबकारी विभाग के अधिकारीयों का नाम लेकर पुरे दूकान में ओवर रेटिंग जैसे कृत्य को अंजाम दे रहे हैं| इन सब मुद्दों पर आबकारी ADO के.एल. कुर्रे नें टालमटोल जवाब देते हुए कहा की अब से अनधिकृत व्यक्ति उनके दूकान के समक्ष दिखाई नहीं देंगे| आबकारी ADO के.एल. कुर्रे के जवाब से यह तो स्पस्ट हो ही गया कि कहीं न कहीं ओवर रेटिंग के इस कृत्य में बाहरी व्यक्तिओं का हाँथ जरूर है|
सोंचने वाली बात तो यह है की आबकारी विभाग के नाक के निचे इस तरीके से इतने बड़े कृत्या को अंजाम दिया जा रहा है फिर भी आबकारी विभाग इन तक पहुँचने में असमर्थ है| nationupdate.in अपने समाचार के दुसरे कड़ी में उन तमाम लोगों के नाम उजागर करेगा जो लोग अनधिकृत रूप से पुरे शराब दूकान में ओवर रेटिंग जैसे कृत्य को अंजाम दे रहे हैं|