एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफार्म्स और नेशनल इलेक्शन वाच ने देशभर के विधायकों को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ का हर विधायक औसतन 10 करोड़ रुपए की संपत्ति से ज्यादा का आसामी है। छत्तीसगढ़ में विधायकों की औसत संपत्ति 10,34,65,540 रुपए है। ये आंकड़े पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान दिए गए घोषणा पत्र के आधार पर हैं।
एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफार्म्स और नेशनल इलेक्शन वाच ने 2023 में देशभर के संदर्भ में रिपोर्ट जारी की है। इसमें विधायकों के अपराध, उनकी संपत्ति, उनकी शिक्षा, लिंग इत्यादि के आधार पर विश्लेषण किया गया है। हमने इसी रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ की स्थिति तलाशी।
एक मात्र अरबपति विधायक उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव
संपत्ति के मामले में बात करें, तो राज्य में सबसे अमीर विधायक सरगुजा के महाराज टीएस सिंहदेव ही हैं। उनकी संपत्ति 500 करोड़ से ऊपर की दर्शायी गई है। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के अलावा कोई दूसरा विधायक ऐसा नहीं है, जिसके पास इतनी संपत्ति है।