रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड द्वारा विभिन्न मस्जिदों में मुतवल्ली का चुनाव कराया जा रहा है । इस संबंध में वक्फ बोर्ड ने एक चुनाव संचालन कमेटी गठित की है जिसके संयोजक सहायक ट्रांसपोर्ट कमिश्नर शोएब अहमद खान को बनाया गया है। उनके साथ उप पुलिस अधीक्षक रेल्वे सैय्यद नसीम अख्तर और उप पुलिस अधीक्षक एसीबी फरहान कुरैशी को भी कमेटी में शामिल किया गया है। राजधानी की जामा मस्जिद, मौदहापारा मस्जिद, हजरत फ़तेह शाह मस्जिद, छोटापारा मस्जिद और शिया असना अशरी मस्जिद मोमिनपारा में सफलता पूर्वक इनकी टीम द्वारा चुनाव करवाया जा चुका है। इस वजह से शोएब अहमद खान की टीम को रायपुर से बाहर की मस्जिदों में चुनाव कराने की अहम जिम्मेदारी राज्य वक्फ बोर्ड ने सौंपी है।
आने वाले दिनों में कवर्धा की जामा मस्जिद में भी मुतवल्ली का चुनाव कराया जाना है, जिसके लिए सुबह नयापारा मस्जिद में चुनाव के लिए किए जा रहे तैयारी का निरीक्षण कर चुनाव समिति के संयोजक शोएब अहमद खान, वक्फ बोर्ड के सदस्य रियाज़ खान और नयापारा मस्जिद चुनाव समिति के सदस्य तैय्यब खान कवर्धा के लिए रवाना हुए। वहां उन्होंने जामा मस्जिद के जमातियों से राय शुमारी किए और जामा मस्जिद कवर्धा के जमातियों में मुलाकात कर चुनाव की तैयारी, चुनाव समिति के सदस्यों का चयन और निर्वाचन नियमावली की जानकारी दिए जल्द ही वहां भी चुनाव की तारीख की घोषणा की जायेगी।
आज नयापारा मस्जिद के मुतवल्ली चुनाव हेतु मतदान हुआ जो शाम 4 बजे तक चला साथ ही शाम 5 बजे वोटों की गिनती शुरु कर परिणाम घोषित कर दिया गया। जिसमे 7 वोट से शकील मिर्जा मुतवल्ली चुने गए।रायपुर की सौ साल पुरानी नयापारा सुन्नी हनफी मस्जिद में मुतवल्ली चुनाव में 515 मतदाता थे और दो प्रत्याशी अहमद खान और शकील मिर्ज़ा चुनाव मैदान में थे। कुल 472 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमे शकील मिर्जा को 238 वोट और अहमद खान को 231 वोट मिले। 3 वोट निरस्त हुआ। चुनाव संयोजक सहायक ट्रांसपोर्ट कमिश्नर शोएब अहमद खान, राज्य वक्फ बोर्ड के मान.सदस्य रियाज़ खान ने जीत का प्रमाण पत्र दिए ।आज सुबह से मतदान स्थल नयापारा डबरी स्कूल में मस्जिद चुनाव संचालन समिति के सदस्य पत्रकार शेख़ आबिद, तैय्यब भाई, आज़म अहमद, फैयाज भारती, हाजी सलीम भाई , अशफाक अहमद, मो फुरकान, एडवोकेट अजीज खान, पीठासीन अधिकारी जमील चौहान, सिद्दीकी, अहसानुल अजीम, मोहम्मद फुरकान, हज़रत फतेह शाह मस्जिद चुनाव समिति के मोबिन अहमद , ज़ाकिर घुरसेना, अफरोज खान और छग राज्य वक्फ बोर्ड द्वारा गठित चुनाव संचालन समिति के प्रमुख सहायक ट्रांसपोर्ट कमिश्नर शोएब अहमद खान, डीएसपी सैय्यद नसीम अख्तर, फरहान कुरैशी, वक्फ बोर्ड के मान. सदस्य रियाज खान, मौधापारा मस्जिद चुनाव समिती के हाजी शफीक अहमद फुग्गा भाई, हाजी इरफान सुल्तान, समाज सेवी तनवीर अहमद तन्नू भाई,राज्य वक्फ अधिकरण के सदस्य हामिद हुसैन, राज्य वक्फ बोर्ड से जावेद अख्तर, इकबाल खान भी मतदान स्थल पर मौजूद रहे।