छत्तीसगढ़ । मणिपुर राज्य मे विगत कई महीनों से लगातार दंगे हो रहे हैं, और उन दंगों में प्रतिदिन भारतवासियों की जाने जा रही हैं। प्रतिदिन वहां लोगों के घर जलाए जा रहे हैं महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है। शिवसेना इस सम्पूर्ण घटना क्रम की कड़ी निन्दा करते हुए इसका विरोध करती है। गौरतलब हो कि कुछ दिन पूर्व पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर से दंगाइयों द्वारा भारतीय सेना के जवान के धर्मपत्नी और एक अन्य महिला की सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद उन्हें नग्न घुमाए जाने की ख़बर सामने आई है। उनके साथ बहुत ही गलत व्यवहार किया गया है, जिसपर देश के गृहमंत्री और प्रधानमंत्री की चुप्पी को लेकर शिवसेना ने आपत्ति दर्ज कराई है। शिवसेना ने सम्पूर्ण मामले में गंभीरता से संज्ञान लेते हुए अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही के लिए आवाज़ बुलंद किया है।
शिवसेना बस्तर के वरिष्ठ साथी चंचलमल जैन ने मिडिया को दिए एक बयान के दौरान कहा है कि गैर महिला को माता, बहन और पुत्री के रिश्ते से ही देखकर व्यवहार करना चाहिए। यदि उसके साथ किसी प्रकार का गलत हो जाए तो हाथ पर हाथ धरकर बैठे रहना अनुचित है। छत्रपति शिवाजी महाराज और बाला साहेब ने सदैव ही महिलाओं, वृद्धों और बच्चों को रक्षा करने की सीख दी है। चाहे वे किसी भी जाति, धर्म और संप्रदाय से हो। उन्होंने मणिपुर घटना में संलिप्त दंगाइयों को तत्काल सरेआम गोली मार देने या फांसी पर लटकाने की मांग की है।
शिवसेना द्वारा 24 जुलाई 2023 को मणिपुर, राजस्थान, बंगाल, छत्तीसगढ़ और देशभर में लगातार हो रहे महिलाओं के साथ हुए अत्याचार के विरोध में बस्तर संभाग बंद का आह्वान किया गया है। शिवसेना बस्तर संभाग के समस्त व्यापारी बंधु, आम नागरिक, माता, बहनों युवाओं, और किसानों से अनुरोध करती है कि इस बंद में शामिल होकर मणिपुर सहित देशभर में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर अपना विरोध दर्ज करावे।