सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर में आज शहीद कुंवर चैन सिंह की छतरी पर जिला प्रशासन द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीहोर कलेक्टर प्रवीण सिंह, कुंवर चैन सिंह के वंशज नरसिंहगढ़ विधायक राजवर्धन सिंह मौजूद थे।
बता दें कि आज ही के दिन 24 जुलाई 1824 में नरसिंहगढ़ रियासत के कुंवर चैन सिंह ने अंग्रेजों के खिलाफ सीहोर में लड़ाई लड़ी थी। उक्त लड़ाई में कुंवर चैन सिंह एवं उनके विश्वासपात्र बहादुर खान एवं हिम्मत खान के साथ 41 सैनिक शहीद हुए थे। इनकी शहादत में कुंवर चैन सिंह की छतरी एवं बहादुर खान एवं हिम्मत खान के शहीद स्मारक बनाए गए हैं। शहादत स्थल पर पिछले 25 वर्षों से जिला प्रशासन द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर एवं श्रद्धांजलि दी जाती है।