मुंबई। स्वतंत्रता दिवस से पहले 11 अगस्त को सिनेमा घरों में दो बड़ी फिल्में नजर आने वाली हैं. दोनों ही बड़ी हिट फिल्मों की सीक्वल हैं, ऐसे में तुलना होना लाजिमी है. दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है, जो दोनों फिल्मों की बॉक्स ऑफिस में सफलता का पहला पैमाना साबित हो सकता है.
पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो एडवांस बुकिंग फिल्म को सक्सेस दिलाने का एक अच्छा रास्ता है. ‘गदर 2’ ने अब तक पीवीआर के लिए 1700 टिकट, आईनॉक्स के 1200 टिकट और सिनेपॉलिस के लिए 5200 टिकट बेचे हैं. इस तरह फिल्म ने अपनी रिलीज के 8 दिन पहले ही शानदार बुकिंग कर ली है. कहा जा रहा है कि फिल्म अपनी ओपनिंग पर 25 करोड़ रुपए तक का क्लेक्शन करेगी.
ओएमजी 2 को मिली ए सर्टिफिकेट
अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ भी ‘गदर 2’ के साथ ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म ने अब तक पीवीआर के लिए 1100 टिकट, आईनॉक्स के 550 टिकट और सिनेपॉलिस के लिए 350 टिकट बेचे हैं. इस तरह फिल्म ने गदर 2 से आधा क्लेक्शन ही किया है. बता दें कि ओएमजी 2 को लेकर काफी विवाद चल रहे थे, जिसके बाद फिल्म में काफी बदलाव करते हुए इसे A सर्टीफिकेशन दिया गया है.
तारा सिंह करेगा कमबैक
जहां गदर 2 भारत और पाकिस्तान की जंग की कहानी है, जिसमें सनी देओल तारा सिंह के किरदार में कमबैक कर रहे हैं. वहीं ओएमजी 2 सेक्स एजुकेशन पर बेस्ड फिल्म है, जिसमें धार्मिक पहलुओं का तर्क दिया गया है.