रायपुर। राजधानी रायपुर में मोवा स्थित जगन्नाथ ट्रेडर्स के बाजू में संदीप सोनी नामक व्यक्ति द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जा रहा था जिस पर कोर्ट द्वारा स्टे ऑर्डर का नोटिस जारी किया गया है।
बता दें कि की रानी लक्ष्मीबाई वार्ड क्रमांक 10 की पार्षद विश्वादिनी पांडेय जो अवैध निर्माण व शासकीय भूमि पर कब्जे को लेकर अक्सर मुहीम चलती रहती आसपास तों क्या दूर दुर तक इनकी काबिलियत के चर्चे सुनने को मिलते अवैध निर्माण व कब्जे के इनके द्वारा शिकायत व सोशल मिडिया पे प्रसारित कर कार्यवाही करना क़रना इनकी फितरत मे है अवैध निर्माण व कब्जे पर अंकुश लगाना आज इनकी जनता के बिच मे यही छबि है अवैध निर्माण व कब्जे वालों की इनका नाम सुनते ही रूह काँप जाती है परन्तु इसके विपरीत उनके ही वार्ड रानी लक्ष्मीबाई वार्ड क्रमांक 10 मे मेन रोड मे शासकीय भूमि पर भव्य अवैध निर्माण शीना ताने खड़ा इनके इनामदारी की दस्ता बया कर रहा है जिसे देखते ही प्रतीत होता है की कुछ ना कुछ तों जरूर है जिसकी परदे दारी है इस भव्य इमारत को देखते ही समझ आता है की बेईमानी
दिल में है और आखों में प्यार,कितना फल फूल रहा है बेईमानी का कारोबार वार्ड पार्षद विश्वादिनी पांडेय एवं नगर निगम अधिकारियों की मिलीभगत वा बेईमानी का जिताजगता साबुत जो इमारत के रूप मे आज आम जनता के बिच मेन रोड पर सीना ताने खड़ा
जोन 03 के निगम कमिश्नर राकेश शर्मा तथा रसूखदारों की मिलीभगत से यह अवैध कॉम्प्लेक्स निर्माण कार्य शासकीय भूमि पर चल रहा था जो कि शासन और निगम के बिना किसी प्रकार के अनुज्ञा लिए भूमि पर कब्जा कर अवैध कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य मिलीभगत कर किया जा रहा था।
रायपुर से बलौदाबाजार मुख्य मार्ग के मेन रोड पर चल रहा था अवैध निर्माण कार्य: जोन कमिश्नर राकेश शर्मा तथा निगम इंजीनियर अंजली बारले मीडिया कर्मियों से झूठ बोलते रहे तथा बरगलाने की कोशिश लगातार कि गई:
शासकीय भूमि पर व्यवसायिक परिसर बनाने का अवैध कार्य को लेकर पूर्व जोन 03 के कमिश्नर राकेश शर्मा से कई बार शिकायत कि गई लेकिन उसके बाद भी यह अवैध निर्माण कार्य प्रगति पर चल रही थी। जबकि निगम इंजीनियर अंजली बारले और जोन कमिश्नर राकेश शर्मा कई बार उस अवैध निर्माण का निरीक्षण करने पहुंचे लेकिन उसके बाद भी यह अवैध निर्माण कार्य जारी रहा और निगम अधिकारियों ने मीडिया कर्मियों को झूठ बोलने और बरगलाने की लगातार कोशिश करते रहे।
जोन 03 कमिश्नर तथा इंजीनियर अंजली बारले ने मीडिया कर्मियों को ये तक कहा कि अवैध निर्माण कार्य रोक दिया गया है और हमने वहां से सामान भी जप्ती की है। शिकायतकर्ता की माने तो जब उन्होंने लिखित में शिकायत की थी तो जमीन में खुदाई चल रही थी लेकिन आज राकेश शर्मा और अंजलि बार्ली मिलीभगत से teen Manjil ka अवैध complex बंद कर तैयार हो चुका है *शिकायतकर्ता की माने तो नगर निगम के अधिकारियों के ऊपर भरोसा नहीं रहा वह अब हाई कोर्ट में जाने की तैयारी कर रहे हैं*