कोरिया. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 जिले में मतदाताओं को जागरुक करने के उद्देश्य से स्वीप कैलेण्डर तैयार कर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। जिसके अंतर्गत मतदाताओं को मतदान करने के लिए अभिप्रेरित किया जा रहा तथा निर्वाचन प्रक्रिया से अवगत कराया जा रहा है। माह अगस्त 2023 में स्वीप गतिविधि कैलेण्डर के अनुसार 07 अगस्त को महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राऐं स्वीप संकल्प कॉलेज एम्बेस्डर गतिविधयो का आयोजन महाविद्यालय कक्ष में संपन्न होगा जिसके नोडल अधिकारी कॉलेज प्राचार्य व ब्लॉक नोडल स्पीप समिति होगें, 11 अगस्त को समस्त उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में न्यू वोटर का चिन्हाकंन कर ईपिक के साथ तिलक लगाकर सम्मान किया जायेगा जिसके नोडल समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी व समस्त प्राचार्य होगें, 17 अगस्त को महाविद्यालयों में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं न्यू वोटर का चिन्हाकंन व ईपिक के साथ न्यू वोटर का कार्यक्रम मतदान से अवगत कराना जिसके नोडल महाविद्यालय के प्राचार्य होगें, 18 अगस्त को जनपद पंचायत सोनहत और बैकुण्ठपुर के सभाकक्ष में स्वीप कार्यशाला अंतर्गत स्व.सहायता समूह के पदाधिकारी (चुनई तिहार एवं चिन्हारी लोकतंत्र के) कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसके नोडल अधिकारी जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी होगें।
You May Also Like
Posted in
छत्तीसगढ़
सीजीपीएससी : 246 पदों पर निकाली भर्ती, 642 अभ्यार्थियों के आए आवेदन
Posted by
Admin
Posted in
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ी दाऊ अग्रवाल समाज का 49वां वार्षिक अधिवेशन 12 जनवरी को
Posted by
Admin
More From Author
Posted in
राष्ट्रीय
नया शोध भारत की नदी जोड़ो परियोजना पर नए संदेह पैदा करता है
Posted by
city24x7.news