रायपुर. चुनावी साल में जहां अब छत्तीसगढ़ के किसान धान की कीमत 35 साै रुपए चाह रहे हैं, वहीं जनता भी चाहती है कि उनकाे 400 यूनिट बिजली मुफ्त मिले। दिल्ली में आप पार्टी की सरकार दाे साै यूनिट तक बिजली मुफ्त दे रही है। प्रदेश की जनता अब भाजपा शराबबंदी का वादा चाहती है, क्योंकि कांग्रेस ने तो अपना वादा पूरा नहीं किया है।
इस साल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने जो घोषणा पत्र समिति बनाई है, उस समिति ने सुझाव लेने का अभियान दाे दिन पहले ही प्रारंभ किया है। जहां सभी विधानसभाओं के लिए सुझाव पेटियां भेजी गईं हैं, वहीं समितियों के सदस्यों से कहा गया है, उनको जिन वर्गों की जिम्मेदारी दी गई है, उनके बात करके सुझाव एकत्रित करें।
सुझाव लेने निकलीं समितियां
भाजपा घोषणा पत्र समिति के सदस्य घोषणा पत्र बनाने से पहले सभी वर्गों से सुझाव लेने के लिए निकल पड़े हैं। इसी के साथ वाट्सएप ग्रुप नंबर जारी होने के बाद इसमें भी थोक में सुझाव आने लगे हैं। अहम सुझावों की बात करें तो धान की कीमत बढ़ाने, शराबबंदी करने और मुफ्त बिजली या फिर पूरी खपत पर बिजली आधी करने के साथ कई तरह के सुझाव आ रहे हैं। भाजपा ने जनता के मन की बात सुनकर घोषणा पत्र बनाने की बात की है। घोषणा पत्र समिति द्वारा बनाई गई अलग-अलग वर्गों की 15 समितियां सभी विधानसभाओं का दौरा करके लोगों ने वन टू वन बात करेंगी और सुझाव पेटी में भी सुझाव लिए जाएंगे।
धान की कीमत बढ़ाने की मांग
धान की कीमत को लेकर इस बार के चुनाव में बड़ी जंग होने वाली है। कांग्रेस ने धान की कीमत 25 सौ रुपए देने का वादा करके ही पिछले चुनाव में जीत प्राप्त करके सरकार बनाने का काम किया है। किसानों को इस साल कांग्रेस सरकार 28 सौ रुपए कीमत देने वाली है। ऐसे में अब किसानों की तरफ से भाजपा की किसानों काे लेकर बनाई गई समिति के पास धान की कीमत को ज्यादा करने के सुझाव आ रहे हैं। इसी के साथ भाजपा के कार्यकर्ताओं के ग्रुप में भी लिखा जा रहा है कि धान का समर्थन मूल्य तीन हजार रुपए और पांच सौ रुपए बोनस देने की घोषणा भाजपा करे।
शराबबंदी करने की बात
प्रदेश में कांग्रेस ने शराबबंदी करने का वादा किया था, लेकिन यह वादा पूरा नहीं हाे सका है। इसको लेकर भाजपा लगातार आंदोलन करने के साथ शराबबंदी की मांग करती रही है। अब भाजपा के पास भी शराबबंदी करने के सुझाव आने लगे हैं। आने वाले समय में ये सुझाव थोक में आएंगे, ऐसा भाजपा के सूत्रों का भी कहना है। भाजपा के ही ग्रुप में शराबबंदी की भी बात हो रही है। इसमें कहा जा रहा है शराबबंदी करके सभी महिलाओं के वोट भाजपा की झोली में आ जाएंगे।
मुफ्त बिजली का भी सुझाव
प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने बिजली बिल हॉफ करने का वादा किया था। सरकार ने 400 यूनिट तक बिजली बिल हॉफ किया है। अब भाजपा के पास इसको लेकर कई तरह से सुझाव आने लगे हैं। भाजपा के कार्यकर्ता ही यह बात कह रहे हैं कि दिल्ली की तर्क पर यहां पर 400 यूनिट तक बिजली मुफ्त देनी चाहिए। सुझाव में यह भी कहा जा रहा है कि कांग्रेस सरकार की तरह 400 यूनिट पर नहीं घरेलू उपभोक्ताओं की पूरी खपत पर बिजली बिल आधा होना चाहिए।
खाद की बिक्री हो निजी क्षेत्र में बंद
वाट्सएप में आए सुझावों में खाद की बिक्री को निजी क्षेत्र में पूरी तरह से बंद करने का सुझाव आया है। निजी क्षेत्र में खाद की बिक्री में कालाबाजारी होने की बात की गई है। विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा नए चेहरों के साथ युवाओं को टिकट देने का सुझाव आया है। भाजपा शासन में जो सरस्वती साइकिल योजना थी, उसको वापस फिर से चालू करने का सुझाव है। खेल अलंकरण पुरस्कार हर साल देने का सुझाव भी आया है। इसी तरह के कई और सुझाव आए हैं।