भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली में कल रविवार को बड़ी बैठक हुई। बीजेपी के दिग्गज नेताओं की बैठक देर रात 4 घंटे तक चली। जिसमें आगामी चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई। साथ ही ग्वालियर में होने वाली बीजेपी कार्यसमिति की बैठक को लेकर भी मंथन किया गया।
यह बैठक केंद्रीय गृह मंत्री व ‘बीजेपी के रणनीतिकार’ अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुलाई थी। इस बैठक में चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद और प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव समेत वरिष्ठ नेता मौजूद रहे
इस मीटिंग में विस चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई। भाजपा उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात और महाराष्ट्र के विधायकों को एमपी में उतारने की तैयारी में है। पार्टी एमपी विधानसभा चुनाव में पड़ोसी राज्य के विधायकों की तैनाती करेगी। भाजपा अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए विधानसभा वार सम्मेलन आयोजित करेगी।
आदिवासी स्वाभिमान यात्रा का समापन आज: झाबुआ जाएंगे कमलनाथ, युवा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत दिग्गज नेता होंगे शामिल
प्रदेश में 15 अगस्त के बाद विधायकों के प्रशिक्षण शिविर शुरू होंगे। इस बैठक में कांग्रेस के कमजोर कड़ी को तलाशने पर भी मंथन किया गया है। बैठक के बाद प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान कल देर रात राजधानी भोपाल वापस लौटे है।