रायपुर. खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा गैर अनुसूचित क्षेत्रों के गैस कनेक्शनधारी राशन कार्डों में भी सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के अंतर्गत केरोसिन प्रदाय किए जाने निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब है कि केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय नई दिल्ली से वर्ष 2023-24 के द्वितीय तिमाही के लिए प्राप्त केरोसिन आबंटन में से 2,172 किलोलीटर केरोसीन का छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत प्रचलित राशनकार्ड एवं हॉकर्स के लिए माह अगस्त 2023 के लिए उचित मूल्य दुकानवार आनलाईन आबंटन जारी कर दिया गया है। इनमें पीडीएस के लिए 2123 किलोलीटर और हॉकर्स के लिए 49 किलोलीटर शामिल है। इस आशय का पत्र खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा प्रदेश के सभी कलेक्टरों और ऑयल उद्योग के राज्य स्तरीय समन्वयकों को भेज दिया गया है। खाद्य विभाग द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि पीडीएस के तहत प्रचलित सभी अंत्योदय एवं प्राथमिकता वाले राशन कार्डो को पात्रता होेगी। नगरीय क्षेत्रों के राशनकार्ड धारियों के लिए अधिकतम 2 लीटर केरोसीन तथा ग्रामीण क्षेत्रों के अंतर्गत अनुसूचित क्षेत्रों के राशनकार्ड धारियों को अधिकतम 3 लीटर तथा गैर अनुसूचित क्षेत्रों के राशनकार्ड धारियों को अधिकतम 2 लीटर की पात्रता होगी। माह अगस्त के लिए जिलेवार केरोसीन आबंटन इस प्रकार हैै। बस्तर जिले के लिए 96 किलोलीटर केरोसीन का आबंटन जारी किया गया है। इसी प्रकार बीजापुर जिले के लिए 24 किलोलीटर, दन्तेवाड़ा जिले के लिए 36 किलोलीटर, कांकेर जिले के लिए 84 किलोलीटर, कोंडागांव जिले के लिए 72 किलोलीटर, नारयणपुर जिले के लिए 24 किलोलीटर, सुकमा जिले के लिए 36 किलोलीटर, बिलासपुर जिले के लिए 60 किलोलीटर, गौरला-पेड्रा-मरवाही जिले के लिए 24 किलोलीटर, जांजगीर-चांपा जिले के लिए 96 किलोलीटर, कोरबा जिले के लिए 96 किलोलीटर, मुंगेली जिले के लिए 48 किलोलीटर, रायगढ़ जिले के लिए 72 किलोलीटर, बालोद जिले के लिए 72 किलोलीटर, बेमेतरा जिले के लिए 84 किलोलीटर, दुर्ग जिले के लिए 24 किलोलीटर, कवर्धा जिले के लिए 96 किलोलीटर, राजनांदगांव जिले के जिए 48 किलोलीटर, बलौदाबाजार-भाटापारा 120 किलोलीटर, धमतरी जिले के लिए 60 किलोलीटर, गरियाबंद जिले के लिए 72 किलोलीटर, महासमुंद जिले के लिए 96 किलोलीटर, रायपुर जिले के लिए 72 किलोलीटर, बलरामपुर जिले के लिए 72 किलोलीटर, जशपुर जिले के लिए 132 किलोलीटर, कोरिया जिले के लिए 36 किलोलीटर, सरगुजा जिले के लिए 132 किलोलीटर, सूरजपुर जिले के लिए 120 किलोलीटर, सक्ती जिले के लिए 36 किलोलीटर, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के लिए 36 किलोलीटर, सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के लिए 48 किलोलीटर, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के लिए 24 किलोलीटर और मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के लिए 24 किलोलीटर केरोसिन का आबंटन जारी किया गया है।
You May Also Like
Posted in
छत्तीसगढ़
कोरबा में 12वीं की छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
Posted by
Admin
Posted in
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़-राजनांदगांव में 18 से 80 वर्ष उम्र के 7.10 लाख मतदाता हुए
Posted by
Admin
More From Author
Posted in
राष्ट्रीय
नया शोध भारत की नदी जोड़ो परियोजना पर नए संदेह पैदा करता है
Posted by
city24x7.news