होठ फटने की समस्या आम है। फटे होठ देखने में काफी खराब लगता है। इसको सही करने लिए लोग मार्केट से कई तरह के लिप केयर प्रोडक्ट्स को खरीद कर इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इन प्रोडक्ट्स में केमिकल होने के कारण लिप्स काले हो सकते हैं। ऐसे में आप घर पर बने लिप बाम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसको बनाने के लिए आपको सिर्फ 4 चीजों की जरूरत होगी।
लिप बाम बनाने के लिए आपको चाहिए…
गुलाब की पंखुड़ियां
शहद – 1 चम्मच
वैसलीन – 1 चम्मच
नारियल तेल- 1 चम्मच
कैसे बनाएं
– इसे बनाने के लिए गुलाब की पंखुड़ियों को अच्छे से धो लें। – फिर एक बर्तन में गुलाब की पंखुड़ियां डालें और इसमें आधा कप पानी मिलाएं।
– अब इसे ढ़क कर थोड़ा उबाल लें।
– अब इसे छानकर एक कटोरी में निकाल लें।
– गुलाब वाले पानी में शहद, वैसलीन और नारियल तेल मिलाएं।
– इस कंटेनर में डालें और कुछ देर के लिए फ्रीज में रखें।
– लिप बाम जमने के बाद तैयार है। इसे आप होठों पर लगा सकते हैं।